भुना हुआ मखाना दरदरा पीसकर दूध में डालें, इससे टेक्सचर और क्रंचीनेस आएगी।
कटे हुए केले, किशमिश, बादाम और अखरोट डालें, जिससे ब्रेकफास्ट और भी हेल्दी और स्वादिष्ट बने।
अगर आपको हल्की मिठास पसंद है, तो 1 टीस्पून शहद या डेट सिरप डालें।
सब कुछ अच्छे से मिक्स करें और इसे ठंडा या हल्का गुनगुना सर्व करें।