प्रोटीन और फाइबर से भरपूर 5 मिनट में बनाएं मखाने की ये टेस्टी रेसिपी
Hindi

प्रोटीन और फाइबर से भरपूर 5 मिनट में बनाएं मखाने की ये टेस्टी रेसिपी

आवश्यक सामग्री:
Hindi

आवश्यक सामग्री:

  • 1 कप दूध (गर्म या ठंडा)
  • 2 टेबलस्पून भुना हुआ मखाना (दरदरा पीसा हुआ)
  • 1 टेबलस्पून चिया सीड्स 
  • 1 केला 
  • 5-6 बादाम या अखरोट (बारीक कटे हुए)
  • 1 टीस्पून शहद (स्वाद अनुसार)
  • 4-5 किशमिश
Image credits: Pinterest
दूध और चिया सीड्स मिलाएं
Hindi

दूध और चिया सीड्स मिलाएं

  • एक बाउल में दूध लें और उसमें रातभर भिगोए हुए चिया सीड्स डालें।
  • अगर चिया सीड्स पहले से भिगोए नहीं हैं, तो इसे कम से कम 15-20 मिनट तक भिगोकर गाढ़ा होने दें।
Image credits: Pinterest
मखाना डालें
Hindi

मखाना डालें

भुना हुआ मखाना दरदरा पीसकर दूध में डालें, इससे टेक्सचर और क्रंचीनेस आएगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्रूट्स और नट्स मिलाएं

कटे हुए केले, किशमिश, बादाम और अखरोट डालें, जिससे ब्रेकफास्ट और भी हेल्दी और स्वादिष्ट बने।

Image credits: Pinterest
Hindi

मीठा करने के लिए शहद डालें

अगर आपको हल्की मिठास पसंद है, तो 1 टीस्पून शहद या डेट सिरप डालें।

Image credits: Pinterest
Hindi

अच्छे से मिक्स करें और तुरंत खाएं

सब कुछ अच्छे से मिक्स करें और इसे ठंडा या हल्का गुनगुना सर्व करें।

Image credits: Pinterest

Kiara Advani का फेवरेट फूड है Sindhi Aloo Tuk, आप भी देखें रेसिपी

नहीं होगा घंटों बर्बाद, झटपट यूं बना लें प्रेशर कुकर में टेस्टी पास्ता

आलू नहीं, Sweet Potato Fries की फैन हैं रकुलप्रीत सिंह, जानें रेसिपी

चटपटा खाने की हो रही है क्रेविंग? 5 मिनट में बनाएं टेस्टी Chana Chaat!