कटे हुए प्याज, टमाटर, खीरा और हरी मिर्च को उबले हुए चनों में डालें।
इसमें चाट मसाला, भुना जीरा पाउडर, काला नमक और नींबू का रस डालें।
सभी चीजों को अच्छी तरह मिक्स करें, जिससे मसाले चनों में अच्छे से मिल जाएं।
ऊपर से अनार के दाने और बारीक कटा धनिया डालकर तुरंत सर्व करें।
पंजाबी पराठों से करें दिन की शुरुआत, नाश्ते में बनाएं 7 Stuff Paratha
5 Min Recipe: चटपटा खाने का हो मन, तो बना लें 6 महाराष्ट्रीयन ठेचा
सास-ससुर करेंगे खूब तारीफ! शादी के बाद बनाएं ये 5 शुगर फ्री मिठाई
हेमा मालिनी का बेहद पसंद है South Indian Upma, जानें बनाने का तरीका!