Hindi

5 Min Recipe: चटपटा खाने का हो मन, तो बना लें 6 महाराष्ट्रीयन ठेचा

Hindi

हरी मिर्च ठेचा

हरी मिर्च ठेचा बनाने के लिए कढ़ाई में तेल गर्म करें। उसमें जीरा, हरी मिर्च, लहसुन और मूंगफली डालकर धीमी आंच पर भूनें। ठंडा करके दरदरा पीसे और पराठे या भाकरी के साथ सर्व करें।

Image credits: social media
Hindi

लहसुन ठेचा

लहसुन ठेचा बनाने के लिए सरसों का तेल गर्म करें, उसमें लाल मिर्च, लहसुन, मूंगफली बराबर मात्रा में डालें, हल्का रोस्ट करके दरदरा पीस लें और इसे हफ्ते भर तक इंजॉय करें।

Image credits: social media
Hindi

ड्राई ठेचा

सूखा ठेचा बनाने के लिए सूखी लाल मिर्च, मूंगफली और तिल को ड्राई रोस्ट कर लें। लहसुन और नमक मिलाकर इसे दरदरा पीस लें। यह ठेचा लंबे समय तक स्टोर किया जा सकता है।

Image credits: social media
Hindi

शेंगदाणा ठेचा

शेंगदाणा ठेचा बनाने के लिए मूंगफली, मिर्च और लहसुन को तेल में हल्का सा भून लें। जब ये ठंडा हो जाए तो उसे दरदरा कूट लें। इसे चावल या फिर पराठे के साथ सर्व करें।

Image credits: social media
Hindi

टमाटर ठेचा

टमाटर ठेचा बनाने के लिए टमाटर को गैस पर भून लें। इसका छिलका उतारे, इसमें हरी मिर्च और लहसुन मिलाकर इसे सिलबट्टे पर पीस लें। नमक मिलाएं और चावल और रोटी के साथ सर्व करें।

Image credits: social media
Hindi

धनिया ठेचा

धनिया पत्ते को हरी मिर्च, लहसुन और मूंगफली के साथ मिलकर दरदरा पीस लें। ऊपर से नींबू का रस और काला नमक डालें और इसे सर्व करें। 

Image credits: social media

सास-ससुर करेंगे खूब तारीफ! शादी के बाद बनाएं ये 5 शुगर फ्री मिठाई

हेमा मालिनी का बेहद पसंद है South Indian Upma, जानें बनाने का तरीका!

होटेल जैसा मंचाऊ सूप अब बनाएं 15 मिनट में, देखें इंस्टेंट रेसिपी

हाथ चूम लेंगी सासू मां, ऐसे बनाएं शादीवाला मूंग दाल हलवा