सास-ससुर करेंगे खूब तारीफ! शादी के बाद बनाएं ये 5 शुगर फ्री मिठाई
Food Feb 05 2025
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
खजूर के लड्डू
खजूर को पीसने के बाद इसमें नारियल का पाउडर, घी और इलायची पाउडर डालें। फिर सबको मिलाने के बाद इसके छोटे-छोटे लड्डू बना लें और फिर फ्रिज में ठंडा करने रख दें।
Image credits: Social Media
Hindi
गुड़ का पेड़ा
दूध को एक बर्तन में डालकर अच्छे से उबाल लें। फिर इसमें गुड़ को मिलाएं। इसके बाद इसमें मेवा और इलायची पाउडर मिला लें। इसके बाद हल्का ठंडा करके पेड़ा बना लें।
Image credits: Social Media
Hindi
केसर मलाई कुल्फी
केसर मलाई कुल्फी बनाने के लिए इसमें एक मिक्सर में डालकर खजूर मिला लें। फिर इसे 30 मिनट के लिए फ्रीजर में रख दें और फिर सर्व कर दें।
Image credits: Social Media
Hindi
गाजर का हलवा
आजकल गाजर काफी मीठी आ रही है। इसे बनाते समय में खजूर का पेस्ट डालें। इससे हवला शुगर फ्री बनेगा और सबको खूब पसंद आएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
खोया-नारियल का हलवा
खोया-नारियल का हलवा सबसे हेल्दी ऑप्शन है। शादी के बाद पहली रसोई में आप इसे बना सकती हैं। यह टेस्ट में काफी अच्छा लगता है।