Hindi

सास-ससुर करेंगे खूब तारीफ! शादी के बाद बनाएं ये 5 शुगर फ्री मिठाई

Hindi

खजूर के लड्डू

खजूर को पीसने के बाद इसमें नारियल का पाउडर, घी और इलायची पाउडर डालें। फिर सबको मिलाने के बाद इसके छोटे-छोटे लड्डू बना लें और फिर फ्रिज में ठंडा करने रख दें।

Image credits: Social Media
Hindi

गुड़ का पेड़ा

दूध को एक बर्तन में डालकर अच्छे से उबाल लें। फिर इसमें गुड़ को मिलाएं। इसके बाद इसमें मेवा और इलायची पाउडर मिला लें। इसके बाद हल्का ठंडा करके पेड़ा बना लें।

Image credits: Social Media
Hindi

केसर मलाई कुल्फी

केसर मलाई कुल्फी बनाने के लिए इसमें एक मिक्सर में डालकर खजूर मिला लें। फिर इसे 30 मिनट के लिए फ्रीजर में रख दें और फिर सर्व कर दें।

Image credits: Social Media
Hindi

गाजर का हलवा

आजकल गाजर काफी मीठी आ रही है। इसे बनाते समय में खजूर का पेस्ट डालें। इससे हवला शुगर फ्री बनेगा और सबको खूब पसंद आएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

खोया-नारियल का हलवा

खोया-नारियल का हलवा सबसे हेल्दी ऑप्शन है। शादी के बाद पहली रसोई में आप इसे बना सकती हैं। यह टेस्ट में काफी अच्छा लगता है।

Image credits: Social Media

हेमा मालिनी का बेहद पसंद है South Indian Upma, जानें बनाने का तरीका!

होटेल जैसा मंचाऊ सूप अब बनाएं 15 मिनट में, देखें इंस्टेंट रेसिपी

हाथ चूम लेंगी सासू मां, ऐसे बनाएं शादीवाला मूंग दाल हलवा

कुकर फटने का डर खत्म, ट्राई करें ये 7 सेफ्टी हैक्स!