Hindi

Kiara Advani का फेवरेट फूड है Sindhi Aloo Tuk, आप भी देखें रेसिपी

Hindi

आवश्यक सामग्री

  • 4-5 छोटे आलू (Baby Potatoes) 
  • 2 टेबलस्पून तेल
  • ½ टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
  • ½ टीस्पून धनिया पाउडर
  • ½ टीस्पून जीरा पाउडर
  • ¼ टीस्पून हल्दी
  • ½ टीस्पून अमचूर पाउडर
  • ½ टीस्पून नमक
  • हरा धनिया
Image credits: Pinterest
Hindi

आलू को तैयार करें

छोटे आलू को उबालकर छिलका उतारें और हल्का दबाकर चपटा कर लें।

Image credits: Pinterest
Hindi

तेल में डीप फ्राई करें

कड़ाही में तेल गर्म करें और आलू को मीडियम आंच पर गोल्डन ब्राउन और क्रिस्पी होने तक तलें।

Image credits: Pinterest
Hindi

मसाले मिलाएं

एक पैन में थोड़ा सा तेल गरम करें, उसमें लाल मिर्च, हल्दी, जीरा पाउडर, धनिया पाउडर, अमचूर और नमक डालकर हल्का भून लें।

Image credits: Pinterest
Hindi

आलू और मसाले मिक्स करें

तले हुए आलू को मसाले वाले पैन में डालकर अच्छे से मिक्स करें ताकि मसाले चारों तरफ कोट हो जाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

गार्निश करके सर्व करें

ऊपर से हरा धनिया डालें और गरमा-गरम सिंधि आलू टुक को चटनी या दही के साथ सर्व करें!

Image credits: Pinterest

नहीं होगा घंटों बर्बाद, झटपट यूं बना लें प्रेशर कुकर में टेस्टी पास्ता

आलू नहीं, Sweet Potato Fries की फैन हैं रकुलप्रीत सिंह, जानें रेसिपी

चटपटा खाने की हो रही है क्रेविंग? 5 मिनट में बनाएं टेस्टी Chana Chaat!

पंजाबी पराठों से करें दिन की शुरुआत, नाश्ते में बनाएं 7 Stuff Paratha