Hindi

नहीं होगा घंटों बर्बाद, झटपट यूं बना लें प्रेशर कुकर में टेस्टी पास्ता

Hindi

आवश्यक सामग्री

  • 1 कप पास्ता
  • 1 टमाटर
  • 1 प्याज
  • 1 शिमला मिर्च
  • 1 कप पानी
  • ½ कप दूध
  • 2 टेबलस्पून टोमैटो केचप
  • ½ टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
  • ½ टीस्पून मिक्स हर्ब्स
  • ½ टीस्पून नमक
  • 1 टीस्पून तेल या बटर
  • ¼ कप चीज़
Image credits: Pinterest
Hindi

कुकर में मसाला तैयार करें

  • प्रेशर कुकर में तेल/बटर डालें, फिर प्याज, टमाटर और शिमला मिर्च डालकर हल्का भूनें।
  • अब नमक, लाल मिर्च पाउडर और हर्ब्स डालकर अच्छे से मिक्स करें।
Image credits: Pinterest
Hindi

पास्ता और पानी डालें

  • पास्ता डालें और 1 कप पानी और ½ कप दूध डालकर अच्छे से मिक्स करें।
  • इसके बाद टोमैटो केचप डालें, जिससे फ्लेवर बढ़ेगा।
Image credits: Pinterest
Hindi

प्रेशर कुक करें

  • कुकर का ढक्कन लगाकर 1 सीटी आने तक मीडियम फ्लेम पर पकाएं।
  • फिर गैस बंद कर दें और कुकर का प्रेशर खुद निकलने दें।
Image credits: Pinterest
Hindi

चीज डालें और मिक्स करें

  • जब प्रेशर निकल जाए, तो ढक्कन खोलें और हल्के हाथों से पास्ता मिक्स करें।
  • अब ऊपर से चीज डालें और 1 मिनट के लिए ढककर छोड़ दें, जिससे चीज़ मेल्ट हो जाए।
Image credits: Pinterest
Hindi

सर्व करें

गरमा-गरम क्रीमी पास्ता को चिली फ्लेक्स और ओरेगानो से गार्निश करें और सर्व करें!

Image credits: Pinterest

आलू नहीं, Sweet Potato Fries की फैन हैं रकुलप्रीत सिंह, जानें रेसिपी

चटपटा खाने की हो रही है क्रेविंग? 5 मिनट में बनाएं टेस्टी Chana Chaat!

पंजाबी पराठों से करें दिन की शुरुआत, नाश्ते में बनाएं 7 Stuff Paratha

5 Min Recipe: चटपटा खाने का हो मन, तो बना लें 6 महाराष्ट्रीयन ठेचा