Hindi

आलू नहीं, Sweet Potato Fries की फैन हैं रकुलप्रीत सिंह, जानें रेसिपी

Hindi

आवश्यक सामग्री:

  • 2 बड़े शकरकंद – छिलका उतारकर लंबी स्टिक में काटें
  • 2 टेबलस्पून कॉर्नफ्लोर
  • 1 टेबलस्पून ऑलिव ऑयल 
  • ½ टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
  • ½ टीस्पून काली मिर्च पाउडर
  • ½ टीस्पून नमक
  • ½ टीस्पून ओरेगानो
Image credits: Pinterest
Hindi

शकरकंद तैयार करें

शकरकंद को अच्छे से धोकर छील लें और पतली स्टिक्स में काट लें।

Image credits: Pinterest
Hindi

पानी में भिगोएं

कटे हुए पीस को 30 मिनट तक ठंडे पानी में रखें, ताकि उनका स्टार्च निकल जाए और वे ज्यादा क्रिस्पी बनें।

Image credits: Pinterest
Hindi

मैरिनेशन करें

पानी से निकालकर सुखा लें और इसमें कॉर्नफ्लोर, ऑलिव ऑयल, लाल मिर्च, काली मिर्च, नमक और ओरेगानो डालकर अच्छे से मिक्स करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

बेक या एयर फ्राई करें

  • बेकिंग: पहले से गरम ओवन में 200°C पर 20-25 मिनट तक बेक करें। 
  • एयर फ्राई: 180°C पर 15-20 मिनट तक एयर फ्राई करें।
Image credits: Pinterest
Hindi

सर्व करें

गरमा-गरम फ्राइज़ को हर्ब्स, चीज़ या फेवरेट डिप (मायोनीज़/चिली सॉस) के साथ सर्व करें!

Image credits: Pinterest

चटपटा खाने की हो रही है क्रेविंग? 5 मिनट में बनाएं टेस्टी Chana Chaat!

पंजाबी पराठों से करें दिन की शुरुआत, नाश्ते में बनाएं 7 Stuff Paratha

5 Min Recipe: चटपटा खाने का हो मन, तो बना लें 6 महाराष्ट्रीयन ठेचा

सास-ससुर करेंगे खूब तारीफ! शादी के बाद बनाएं ये 5 शुगर फ्री मिठाई