शकरकंद को अच्छे से धोकर छील लें और पतली स्टिक्स में काट लें।
कटे हुए पीस को 30 मिनट तक ठंडे पानी में रखें, ताकि उनका स्टार्च निकल जाए और वे ज्यादा क्रिस्पी बनें।
पानी से निकालकर सुखा लें और इसमें कॉर्नफ्लोर, ऑलिव ऑयल, लाल मिर्च, काली मिर्च, नमक और ओरेगानो डालकर अच्छे से मिक्स करें।
गरमा-गरम फ्राइज़ को हर्ब्स, चीज़ या फेवरेट डिप (मायोनीज़/चिली सॉस) के साथ सर्व करें!
चटपटा खाने की हो रही है क्रेविंग? 5 मिनट में बनाएं टेस्टी Chana Chaat!
पंजाबी पराठों से करें दिन की शुरुआत, नाश्ते में बनाएं 7 Stuff Paratha
5 Min Recipe: चटपटा खाने का हो मन, तो बना लें 6 महाराष्ट्रीयन ठेचा
सास-ससुर करेंगे खूब तारीफ! शादी के बाद बनाएं ये 5 शुगर फ्री मिठाई