Sindhi Vs Punjabi Kadhi: सिंधी और नॉर्मल कढ़ी में क्या अंतर है?
Food Feb 13 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
खट्टापन के लिए सामग्री
नॉर्मल कढ़ी में खट्टापन लाने के लिए दही डाला जाता है, जबकि सिंधी कढ़ी में इमली का पेस्ट या टमाटर इस्तेमाल किया जाता है, जिससे इसका स्वाद ज्यादा चटपटा और खट्टा होता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
बेसन और दही का इस्तेमाल
नॉर्मल कढ़ी में बेसन और दही का मिश्रण होता है, जबकि सिंधी कढ़ी में दही का इस्तेमाल नहीं किया जाता। यह सिर्फ बेसन से बनाई जाती है, जिससे इसका स्वाद अलग होता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
गाढ़ापन और रंग
सिंधी कढ़ी नॉर्मल कढ़ी की तुलना में थोड़ी गाढ़ी और गहरे रंग की होती है, क्योंकि इसमें बेसन अच्छी तरह भूनकर डाला जाता है, जबकि नॉर्मल कढ़ी का रंग हल्का पीला होता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
सब्जियों का उपयोग –
नॉर्मल कढ़ी में ज्यादातर पकौड़े डाले जाते हैं, जबकि सिंधी कढ़ी में बैंगन, भिंडी, फूलगोभी, ग्वार फली और आलू जैसी कई सब्जियां डाली जाती हैं, जिससे यह ज्यादा पौष्टिक बनती है।
Image credits: Pinterest
Hindi
सर्विंग और संगत
नॉर्मल कढ़ी ज्यादातर चावल के साथ खाई जाती है, जबकि सिंधी कढ़ी को चावल के साथ-साथ रोस्टेड पापड़, अचार और सिंधी साई भाजी के साथ परोसा जाता है, जिससे इसका स्वाद और बढ़ जाता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
मसाले और तड़का
सिंधी कढ़ी में सरसों के बीज, हींग, करी पत्ते और सूखी लाल मिर्च का तड़का लगाया जाता है, जबकि नॉर्मल कढ़ी में ज्यादातर जीरा, मेथी दाना और हल्के मसाले डाले जाते हैं।