उपमा होगा एक्सट्रा टेस्टी! इस ट्रिक से बनेगा चावल सा खिला-खिला
Hindi

उपमा होगा एक्सट्रा टेस्टी! इस ट्रिक से बनेगा चावल सा खिला-खिला

सामग्री
Hindi

सामग्री

  • 1 कप सूजी
  • 2 कप पानी
  • 2 चम्मच घी  
  • 1 चम्मच राई
  • 1 चम्मच उड़द दाल
  • करी पत्ते
  • 1 हरी मिर्च
  • 1 छोटा चम्मच अदरक
  • ½ कप बारीक कटी हुई सब्जियां
  • नमक स्वादानुसार
  • 1 छोटा चम्मच नींबू रस
  • 2 टेबलस्पून धनिया पत्ती
Image credits: Pinterest
सूजी को ड्राय रोस्ट करें
Hindi

सूजी को ड्राय रोस्ट करें

सबसे पहले सूजी को बिना तेल के धीमी आंच पर हल्का सुनहरा होने तक भून लें। इससे उपमा खिला-खिला बनेगा और लंप्स नहीं बनेंगे।

Image credits: Pinterest
तड़का तैयार करें
Hindi

तड़का तैयार करें

एक पैन में घी या तेल गरम करें, उसमें राई, उड़द दाल, करी पत्ते, अदरक और हरी मिर्च डालकर भूनें। फिर कटी हुई सब्जियां डालें और हल्का नरम होने तक पकाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

सही अनुपात में पानी डालें

उपमा का सही टेक्सचर पाने के लिए 1 कप सूजी में 2 कप पानी का अनुपात रखें। अगर ज्यादा गाढ़ा या पतला चाहते हैं तो पानी की मात्रा एडजस्ट करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

पानी में उबाल आने दें और फिर सूजी डालें

जब पानी उबलने लगे, तब उसमें स्वादानुसार नमक डालें। फिर धीरे-धीरे भुनी हुई सूजी डालें और लगातार चलाते रहें ताकि कोई गांठ न बने।

Image credits: Pinterest
Hindi

धीमी आंच पर पकाएं

सूजी को अच्छे से मिक्स करने के बाद 2-3 मिनट धीमी आंच पर ढककर पकने दें। नींबू रस डालें और अच्छे से मिला लें।

Image credits: Pinterest
Hindi

गार्निश करें और सर्व करें

गैस बंद करने के बाद हरा धनिया डालें और हल्का मिला लें। गर्मागर्म उपमा को नारियल चटनी या दही के साथ सर्व करें।

Image credits: Pinterest

7 शानदार डिजाइन से सजाएं Cake, सालों साल दोस्त याद रखेंगे B'day Party

Fara Recipe: बचे चावल का कमाल! मिनटों में बनाएं टेस्टी छत्तीसगढ़ी फरा

Sindhi Vs Punjabi Kadhi: सिंधी और नॉर्मल कढ़ी में क्या अंतर है?

घर के स्वाद का मिलेगा फील, प्रयागराज जाएं तो 5 स्ट्रीट फूड का लें मजा