पनीर से भरा हुआ साबूदाना टिक्की रेसिपी, खाकर चाटते रह जाएंगे उंगलियां
Hindi

पनीर से भरा हुआ साबूदाना टिक्की रेसिपी, खाकर चाटते रह जाएंगे उंगलियां

साबूदाना पनीर टिक्की बनाने के लिए सामग्री
Hindi

साबूदाना पनीर टिक्की बनाने के लिए सामग्री

,भिगोया हुआ 1 कप साबूदाना

उबले और मैश किए हुए 3 आलू

बारीक कटी हुई हरी मिर्च

दरदरी पीसी मूंगफली

अदरक पेस्ट 

 नमक

नींबू का रस

हरा धनिया

पनीर

काली मिर्च पाउडर, चाट मसाला और जीरा पाउडर, तेल

Image credits: pinterest
पनीर भरा साबूदाना टिक्की बनाने की विधि
Hindi

पनीर भरा साबूदाना टिक्की बनाने की विधि

फूले हुए साबूदाना से पूरा पानी निकालकर हल्का मैश कर लें। फिर मैश किए हुए आलू, मूंगफली, हरी मिर्च, अदरक पेस्ट, सेंधा नमक, नींबू रस और धनिया डालें और मिलाकर स्मूद मिश्रण तैयार करें।

Image credits: pinterest
पनीर की स्टफिंग बनाएं
Hindi

पनीर की स्टफिंग बनाएं

पनीर को कद्दूकस करके इसमें काली मिर्च पाउडर, जीरा पाउडर, चाट मसाला और धनिया मिलाएं। इसे अच्छे से मिक्स करके अलग रख दें।

Image credits: pinteres
Hindi

टिक्की बनाएं

साबूदाना और आलू के मिश्रण से छोटी-छोटी लोइयां बनाएं। इन्हें हल्का चपटा करें और बीच में 1-2 चम्मच पनीर की स्टफिंग भर दें। फिर इसे चारों तरफ से बंद कर टिक्की का शेप दें।

Image credits: Social Media
Hindi

टिक्की को कुरकुरा बनाएं:

एक पैन में घी या तेल गरम करें। तैयार टिक्की को मीडियम आंच पर गोल्डन ब्राउन और क्रिस्पी होने तक तलें। इन्हें टिशू पेपर पर निकालें ताकि एक्स्ट्रा तेल निकल जाए।चटनी के साथ सर्व करें।

Image credits: social media

घर पर मिनटों में बना सकते हैं महंगे Jalapenos, तो बाजार से क्यों लेना!

इडली-डोसा नहीं बिरयानी की दीवानी हैं Anupama Parameswaran

गाने ही नहीं खाने में भी नं. 1 है श्रेया घोषाल, बनाएं उनका फेवरेट आलू सेढो माखा

Arbi से बनाएं 4 ऐसे टेस्टी स्नैक्स, फट से चट कर जाएगा पूरा परिवार