चिपचिपा बनता है Sabudana Khichdi! इस हैक्स से बनेगा चावल सा खिला-खिला
Hindi

चिपचिपा बनता है Sabudana Khichdi! इस हैक्स से बनेगा चावल सा खिला-खिला

सामग्री:
Hindi

सामग्री:

  • 1 कप साबूदाना
  • 2 बड़े चम्मच मूंगफली
  • 2 बड़े चम्मच घी या तेल
  • 1 छोटा चम्मच जीरा
  • 1-2 हरी मिर्च
  • 1 उबला आलू
  • ½ छोटा चम्मच सेंधा नमक
  • ½ छोटा चम्मच काली मिर्च पाउडर
  • नींबू का रस
  • 2 बड़े चम्मच हरा धनिया
Image credits: Pinterest
साबूदाना को भाप में पकाएं
Hindi

साबूदाना को भाप में पकाएं

भीगे हुए साबूदाने को छन्नी में डालकर 5-7 मिनट भाप में पकाएं, ताकि वह चिपचिपा न हो और खिला-खिला रहे।

Image credits: Pinterest
मसाला तैयार करें
Hindi

मसाला तैयार करें

एक कढ़ाई में घी गर्म करें, उसमें जीरा और हरी मिर्च डालकर भूनें। फिर कटे हुए आलू डालें और हल्का भूरा होने तक पकाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

साबूदाना डालें और पकाएं

अब भाप में पके हुए साबूदाने को कढ़ाई में डालें, हल्की आंच पर 2-3 मिनट तक पकाएं, ताकि वे एक-दूसरे से चिपके नहीं।

Image credits: Pinterest
Hindi

मूंगफली और मसाले मिलाएं

अब दरदरी पिसी मूंगफली, सेंधा नमक और काली मिर्च डालें और अच्छे से मिक्स करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्लेवर बढ़ाएं और परोसें

गैस बंद करने से पहले नींबू का रस और हरा धनिया डालें, अच्छे से मिलाएं और गरमा-गरम खिला-खिला साबूदाना खिचड़ी परोसें!

Image credits: Pinterest

पनीर से भरा हुआ साबूदाना टिक्की रेसिपी, खाकर चाटते रह जाएंगे उंगलियां

घर पर मिनटों में बना सकते हैं महंगे Jalapenos, तो बाजार से क्यों लेना!

इडली-डोसा नहीं बिरयानी की दीवानी हैं Anupama Parameswaran

गाने ही नहीं खाने में भी नं. 1 है श्रेया घोषाल, बनाएं उनका फेवरेट आलू सेढो माखा