सुबह का नाश्ता होगा सुपर टेस्टी, झटपट बनाएं चावल आटे का चीला
Hindi

सुबह का नाश्ता होगा सुपर टेस्टी, झटपट बनाएं चावल आटे का चीला

सामग्री:
Hindi

सामग्री:

  • 1 कप चावल का आटा
  • 1/2 कप दही (या पानी)
  • 1 कटा हुआ प्याज
  • 1 कटी हुई हरी मिर्च
  • 1/2 टीस्पून अजवाइन
  • 1/4 टीस्पून हल्दी
  • स्वादानुसार नमक
  • तेल (सेंकने के लिए)
  • थोड़ा हरा धनिया (गार्निश के लिए)
Image credits: Instagram
घोल तैयार करें
Hindi

घोल तैयार करें

एक बाउल में चावल का आटा, दही, पानी, नमक, हल्दी, अजवाइन, प्याज, हरी मिर्च और धनिया डालकर चिकना घोल बना लें।

Image credits: Instagram
तवा गरम करें
Hindi

तवा गरम करें

नॉन-स्टिक तवे को हल्का तेल लगाकर मध्यम आंच पर गरम करें।

Image credits: Instagram
Hindi

तवे में घोल डालें

तवे पर एक करछी घोल डालें और गोल घुमाकर पतला फैला दें। इसके बाद ऊपर का परत सीक जाए इसके लिए आप लीड या थाली से ढक दें।

Image credits: Instagram
Hindi

दोनों तरफ से सेंकें

थोड़ा तेल डालें और दोनों तरफ से सुनहरा और कुरकुरा होने तक सेकें।

Image credits: Instagram
Hindi

परोसें

गरमागरम चावल आटे के चीला को हरी धनिया, मिर्च और टमाटर के चटनी या टमाटर सॉस के साथ मज़े से खाएं!

Image credits: Instagram

तृप्ति डिमरी की फेवरेट पहाड़ी चैंसू-भात रेसिपी, गढ़वाली स्वाद का तड़का

बचे हुए रसगुल्ले की चाशनी को फेंके नहीं, ऐसे करें Reuse

रेस्टोरेंट स्टाइल सिरका वाला प्याज बनाएं अब घर पर, वो भी मिनटों में

चिपचिपा बनता है Sabudana Khichdi! इस हैक्स से बनेगा चावल सा खिला-खिला!