6 Bhopal Famous Non Veg, नवाबी दौर की एक खास डिश बनती है 8 घंटे में
Hindi

6 Bhopal Famous Non Veg, नवाबी दौर की एक खास डिश बनती है 8 घंटे में

नॉनवेज के लिए फेमस भोपाल
Hindi

नॉनवेज के लिए फेमस भोपाल

भोपाल नवाबों का शहर है और ये शहर नॉनवेज के लिए सबसे ज्यादा पॉपुलर है। आइए, जानते हैं भोपाल के फेमस नॉनवेज डिशेस के बारे में।

Image credits: instagram
1. भोपाली गोश्त कोरमा
Hindi

1. भोपाली गोश्त कोरमा

भोपाल का फेमस नॉनवेज भोपाली गोश्त कोरमा। इसे बनाने के लिए चिकन नहीं बल्कि मटन का यूज किया जाता है। इसे खड़े मसाले की तीखी ग्रेवी के साथ लगभग 1 से 2 घंटे में तैयार किया जाता है।

Image credits: instagram
2. भोपाली बिरयानी
Hindi

2. भोपाली बिरयानी

भोपाली बिरयानी में मटन के साथ चिकन भी डाला जाता है। चावल और खड़े मसालों के साथ इसे तैयार किया जाता है। इस बिरयानी को धीमी आंच पर पकाया जाता है, ताकि इसमें मसालों का स्वाद आ सके।

Image credits: instagram
Hindi

3. नल्ली निहारी

नवाबी दौर की भोपाल की नल्ली निहारी काफी पॉपुलर है। मटन से बनने वाली इस डिश की ग्रेवी को बेसिक मसालों के साथ घी में पकाया जाता है। जिसे बनाने में करीब 8 घंटे का वक्त लगता है।

Image credits: instagram
Hindi

4. रोगन जोश

रोगन जोश को भोपाली और भोपाल आने वाले शौक से खाते हैं। मीट से तैयार रोगन जोश का स्वाद बढ़ाने के लिए इसमें खड़े मसाले तो डाले ही जाते हैं, साथ ही खासतौर पर दही भी डाला जाता है।

Image credits: instagram
Hindi

5. मटन पाया सूप

भोपाल का मटन पाया सूप भी बहुत फेमस है। इस सूप को तैयार करने के लिए मटन को धीमी आंच पर पकाकर गाढे शोरबे के साथ सर्व किया जाता है।

Image credits: instagram
Hindi

6. मटन शामी कबाब

भोपाल के कबाब भी बहुत फेमस है। इसमें भी यहां के लोग मटन शामी कबाब ज्यादा खाना पसंद करते हैं। इस कबाब को मटन और चने की दाल के साथ तैयार किया जाता है।

Image credits: instagram

यूं ही नहीं भोपाली चाय की दीवानी है दुनिया, ऐसे बनाते है स्पेशल सुलेमानी चाय

10 मिनट में बनाएं ढेर सारा साबूदाना वड़ा, खाने में होगा सुपर क्रिस्पी!

सुबह का नाश्ता होगा सुपर टेस्टी, झटपट बनाएं चावल आटे का चीला

तृप्ति डिमरी की फेवरेट पहाड़ी चैंसू-भात रेसिपी, गढ़वाली स्वाद का तड़का