साल में 300 दिन जरूर मखाना खाते हैं PM मोदी, आप भी 5 डिश करें जरूर Try
Hindi

साल में 300 दिन जरूर मखाना खाते हैं PM मोदी, आप भी 5 डिश करें जरूर Try

नरेंद्र मोदी के पसंदीदा हैं मखाना
Hindi

नरेंद्र मोदी के पसंदीदा हैं मखाना

देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार के भागलपुर में कहा कि वह 365 दिन में करीब 300 दिन मखाना जरूर खाते हैं। मखाने के पोषक तत्व इस रिच सुपर फूड बनते हैं।

Image credits: SOCIAL MEDIA
मखाने में पोषक तत्व
Hindi

मखाने में पोषक तत्व

100 ग्राम मखाने में करीब 8 से 9 ग्राम तक प्रोटीन होता है। वसा बेहद कम मात्रा में होता है। साथ ही कैल्शियम, मैग्नीशियम पोटेशियम और आयरन इसे न्यूट्रिशन से भरपूर बनता है।

Image credits: Instagram
मखाने की सब्जी
Hindi

मखाने की सब्जी

आप मखाने का इस्तेमाल पनीर की सब्जी में भी कर सकती हैं। मखाने को हल्का रोस्ट करने के बाद ही सब्जी में इस्तेमाल करें।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

झटपट बन जाएगी मखाने की चाट

भुने हुए मखाने में हरी चटनी, प्याज, कॉर्न, धनिया, नमक, चाट मसाला और सेव मिलाकर मखाने की चाट बनाएं। यह चाट आपको तुरंत एनर्जी देगी और खाने में भी बेहद स्वादिष्ट लगेगी।

Image credits: social media
Hindi

दही संग मखाना मिलाकर बढ़ाएं जायका

अगर आप रायते का न्यूट्रिशन ज्यादा बढ़ाना चाहते हैं तो उसमें भुने हुए मखाने मिलाएं। आप चाहे तो भुने हुए मखाने को दरदरा पीस कर भी दही में मिला सकते हैं। इससे रायते का स्वाद बढ़ जाएगा

Image credits: Social Media
Hindi

दूध में फुलाकर खाएं मखाना

अगर आप रोजाना दूध पीते हैं तो खाली दूध पीने के बजाय उसमें भुने हुए मखाने डालकर पिएं इससे कैल्शिय के साथ ही आपके शरीर को अन्य न्यूट्रीशन भी मिलेंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

क्रेविंग शांत करने के लिए मखाना स्नैक्स

देसी घी में मखाने को फ्राई करके थोड़ी सी हल्दी, नमक,चाट मसाला मिलाएं। आप इसे एयर टाइट जार में रख लें। आपको जब भी क्रेविंग हो, थोड़े मखाने खा कर अपनी भूख को शांत कर सकते हैं।

Image credits: Social Media

महाशिवरात्रि में इस रेसिपी से बनाएं भांग पेड़ा, खाने वालें होंगे मदहोश

गर्मियों में आसमान छूएंगे टमाटर के दाम, ऐसे करें 4-5 महीनों तक स्टोर

6 Bhopal Famous Non Veg, नवाबी दौर की एक खास डिश बनती है 8 घंटे में

यूं ही नहीं भोपाली चाय की दीवानी है दुनिया, ऐसे बनाते है स्पेशल सुलेमानी चाय