साबूदाना को 2-4 घंटे पानी में भिगोकर रखें। साबूदाने को अच्छे से मैश कर लें और उसमें उबले आलू, सिंघाड़े का आटा, सेंधा नमक, काली मिर्च और जीरा पाउडर डालकर एक स्मूथ डो तैयार कर लें।
Image credits: Pinterest
Hindi
स्टफिंग तैयार करें
मैश किए हुए पनीर में बारीक कटी हुई सब्जियां, मूंगफली पाउडर, सेंधा नमक, काली मिर्च और हरा धनिया डालकर मिक्स कर लें।
Image credits: social media
Hindi
मोमोज बनाएं
साबूदाने के डो से छोटी-छोटी लोइयां बनाएं और हाथ से हल्के से बेल लें। अब इसमें स्टफिंग डालकर मोमोज का शेप दें और किनारों को अच्छे से सील कर दें।
Image credits: social media
Hindi
स्टीम करें या फ्राई करें
मोमोज को 10-12 मिनट तक स्टीम करें या घी में हल्का क्रिस्पी होने तक शैलो फ्राई करें।
Image credits: social media
Hindi
सर्व करें व्रत वाले मोमो
व्रत के साबूदाना मोमोज को हरी धनिया-पुदीना चटनी या दही के साथ परोसें और शिवरात्रि व्रत में इसका मजा लें।