₹1200 किलो में मिलने वाली खजूर की मिठाई को घर पर 300 में ऐसे बनाएं
Hindi

₹1200 किलो में मिलने वाली खजूर की मिठाई को घर पर 300 में ऐसे बनाएं

खजूर की बर्फी की सामग्री
Hindi

खजूर की बर्फी की सामग्री

खजूर-1 कप , बादाम- ½ कप, काजू– ½ कप,अखरोट- ¼ कप, पिस्ता- ¼ कप, किशमिश- ¼ कप, घी,- 2 चम्मच, खसखस- 1 चम्मच, इलायची पाउडर- ½ छोटा चम्मच, सूखा नारियल- 2 चम्मच।

Image credits: Pinterest
ऐसे बनाएं खजूर की बर्फी
Hindi

ऐसे बनाएं खजूर की बर्फी

एक पैन में 1 बड़ा चम्मच घी गरम करें। उसमें बादाम, काजू, अखरोट, और पिस्ता डालकर 2-3 मिनट हल्का भूनें। ड्राई फ्रूट्स भुनने के बाद उन्हें निकालकर एक प्लेट में रखें।

Image credits: Pinterest
खजूर पेस्ट बनाएं
Hindi

खजूर पेस्ट बनाएं

पैन में थोड़ा और घी डालें और कटे हुए खजूर डालें। धीमी आंच पर 4-5 मिनट पकाएं जब तक खजूर नरम न हो जाए। गैस बंद करें और हल्का ठंडा होने के बाद इसे पीसकर पेस्ट बना लें।

Image credits: Pinterest
Hindi

बर्फी का मिश्रण तैयार करें

अब उसी पैन में खजूर का पेस्ट डालें और लगातार चलाते हुए पकाएं। इसमें भुने हुए ड्राई फ्रूट्स, किशमिश, खसखस और इलायची पाउडर डालें। अच्छे से मिलाकर 5-7 मिनट पकाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

बर्फी को सेट करें

एक प्लेट को घी से ग्रीस करें। अब तैयार मिश्रण को उसमें डालें और चम्मच या हाथ से फ्लैट करें। ऊपर से सूखा नारियल और कुछ कटे हुए पिस्ता डालें। इसे 30-40 मिनट के लिए सेट होने दें।

Image credits: Pinterest
Hindi

बर्फी काटें और परोसें

सेट होने के बाद इसे चौकोर या डायमंड शेप में काट लें। रमजाम में रोजे के बाद हेल्दी खजूर ड्राई फ्रूट बर्फी खाकर रोजा खोलें।

Image credits: Pinterest

दिन भर के रोजा के बाद, बाटें Mohabbat ka Sharbat, जानें आसान रेसिपी

दाल-सब्जी नहीं Malaika Arora का फेवरेट है Paneer Thecha, देखें रेसिपी

रोजा रख रहे हैं और प्यास लगने की है टेंशन, सहरी में फॉलो करें ये टिप्स

Smriti Irani का फेवरेट है ये Iron Rich Soup, आप भी जानें रेसिपी