Food

दाल चावल या सूजी छोड़ इस बार बच्चों के लिए बनाए ज्वार की इडली

Image credits: social media

ज्वार इडली की सामग्री

1 कप ज्वार, 1/2 कप उड़द दाल, 1/4 चम्मच मेथी दाना, नमक स्वाद अनुसार, पानी आवश्यकतानुसार।

Image credits: social media

ज्वार और दाल को भिगोए

ज्वार के दाने, उड़द दाल और मेथी के दानों को ठंडे पानी से अच्छी तरह धो लें। इन्हें लगभग 4-6 घंटे या रात भर के लिए पानी में भिगो दें।

Image credits: social media

पीस लें

भीगी हुई उड़द दाल, ज्वार और मेथी दाने को छान लें। इन्हें मिक्सर ग्राइंडर का उपयोग करके थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर मुलायम घोल में पीस लें। बैटर फूला हुआ और हल्का होना चाहिए।

Image credits: social media

बैटर को फर्मेंट करें

बैटर को ढक दें और इसे लगभग 8-10 घंटे या रात भर के लिए किसी गर्म जगह पर फर्मेंट होने दें। ये इडली के स्वाद और बनावट को बेहतर करने में मदद करता है।

Image credits: social media

बैटर को सीजनिंग करें

जब ज्वार का बैटर फर्मेंट हो जाए, तो इसमें स्वादानुसार नमक मिलाएं और अगर यह थोड़ा गाढ़ा है तो पानी मिलाकर थोड़ा पतला कर लें।

Image credits: social media

स्टीम करें

इडली के सांचे को थोड़ा सा तेल लगाकर चिकना कर लीजिए। बैटर को सांचों में डालें, उन्हें लगभग तीन-चौथाई भर दें। इडली को स्टीमर में लगभग 10-12 मिनट तक भाप में पका लें।

Image credits: social media

परोसें

इडली पक जाने पर उन्हें स्टीमर से निकाले और कुछ मिनटों के लिए ठंडा होने दें। इडली को सांचे से धीरे से निकालने के लिए चम्मच या चाकू का उपयोग करें। चटनी, सांबर के साथ गरमा गरम परोसें।

Image credits: social media

ज्वार खाने के फायदे

ज्वार एक सुपर फूड है। यह पेट की समस्याओं को दूर रखता है, ब्लड शुगर लेवल मेंटेन करता है, हार्ट के लिए फायदेमंद होता है और बच्चों के मानसिक विकास के लिए भी जरूरी है। 

Image credits: social media