Hindi

एनर्जी ड्रिंक प्रोटीन पाउडर होंगे फेल, गर्मी में पिएं ये सत्तू का शरबत

Hindi

सत्तू के शरबत की सामग्री

4 बड़े चम्मच सत्तू, 2-3 चम्मच गुड़ या चीनी, 1 नींबू का रस, 1/4 चम्मच काला नमक, 1/4 चम्मच भुना जीरा पाउडर, 2 कप ठंडा पानी, बर्फ के टुकड़े, ताजी पुदीने की पत्तियां।

Image credits: social media
Hindi

सत्तू का पेस्ट तैयार करें

एक मिक्सिंग बाउल में, सत्तू (भुना हुआ चना आटा), पिसा हुआ गुड़ या चीनी, नींबू का रस, काला नमक और भुना जीरा पाउडर डालें और अच्छी तरह से मिला लें।

Image credits: social media
Hindi

सत्तू में पानी मिलाएं

कटोरे में धीरे-धीरे ठंडा पानी डालें, लगातार हिलाते रहें ताकि एक चिकना पेस्ट बन जाए। सुनिश्चित करें कि कोई गांठ न रहे और सभी सामग्रियां अच्छी तरह मिक्स हो जाएं।

Image credits: social media
Hindi

स्वाद मिलाएं

मिश्रण को चखें और अपनी पसंद के अनुसार मिठास, तीखापन और नमकीनपन एडजस्ट करें। यदि चाहें तो थोड़ा और चीनी या नींबू का रस मिलाएं।

Image credits: social media
Hindi

ठंडा करें

सत्तू मिश्रण को रेफ्रिजरेटर में रखें और इसे कम से कम 30 मिनट तक ठंडा होने दें, ताकि स्वाद आपस में मिल जाए और सत्तू का शरबत ठंडा हो जाए।

Image credits: social media
Hindi

गार्निश करें

ठंडा होने पर सत्तू के शरबत को गिलास में डालें। एक्स्ट्रा ताजगी के लिए चाहें तो बर्फ के टुकड़े डालें। ताजगी और सुगंध के लिए सत्तू के शरबत को ताजी पुदीने की पत्तियों से सजाएं।

Image credits: social media
Hindi

ठंडा परोसें

सत्तू का शरबत ठंडा परोसें और गर्मी के दिनों में इसके ताजा स्वाद का आनंद लें!

Image credits: social media
Hindi

सत्तू खाने के फायदे

सत्तू फाइबर से भरपूर होता है, जो कब्ज की समस्या से बचाता है। इसकी तासीर ठंडी होती है, ऐसे में गर्मियों में सत्तू का सेवन करने से बॉडी हाइड्रेटेड रहती है। 

Image Credits: social media