डिहाइड्रेशन से बचना तो रोज पिएं 5 देसी रसना! घर में बनाएं Fruit Cooler
Food Apr 23 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Our own
Hindi
5 समर फ्रूट्स कूलर
गर्मी में फ्रूट्स के बनी रेसिपीज की तलाश में हैं, तो चिंता न करें! हम आपको यहां 5 समर फ्रूट्स कूलर बता रहे है जिनका इस वीकेंड आनंद ले सकते हैं!
Image credits: social media
Hindi
लीची जिंजर कूलर
इस ड्रिंक में बहुत अधिक इंग्रीडिएंट की आवश्यकता नहीं होती है। लीची अदरक कूलर में मसालेदार अदरक के सही बैलेंस के साथ लीची की मिठास है जो ड्रिंक में एक फ्रेश फ्लेवर एड करता है।
Image credits: social media
Hindi
बेरी ब्लास्ट कूलर
बेरी ब्लास्ट कूलर में स्ट्रॉबेरी, ब्लूबेरी और रास्पबेरी का कॉम्बिनेशन होता है जो ड्रिंक को मीठा और तीखा फ्लेवर देता है। नींबू का रस और शहद मिलाकर बर्फ के टुकड़े डालकर सर्व करें!
Image credits: social media
Hindi
खरबूजा कूलर
खरबूजा कूलर गर्मियों के सबसे पॉपुलर ड्रिंक में से एक है। फ्रेशनेस के लिए इसे ठंडा सर्व करें और एक्स्ट्रा फ्लेवर के लिए इसमें थोड़ा सा नींबू का रस मिलाएं।
Image credits: social media
Hindi
पाइनएप्पल कोकोनट कूलर
अनानास के पीसेस, नारियल पानी, नींबू का रस और शहद को मिलाना है। नारियल पानी इसमें क्रीमीनेस पौष्टिकता का पुट एड करता है। इसे बर्फ के साथ सर्व करें!
Image credits: social media
Hindi
तरबूज नींबू कूलर
इसमें मीठे तरबूज और खट्टे नींबू के फ्लेवर को मिलाता है। एक्स्ट्रा फ्रेशनेस के लिए कुछ पुदीने की पत्तियां डालें और गर्मी से राहत पाने के लिए ऊपर से बर्फ के टुकड़े डालें।