समर में चाय नहीं, वेलकम ड्रिंक के रूप में सर्व करें ये 6 आइटम्स
Food Apr 21 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:social media
Hindi
आइस्ड टी
चाहे वह ब्लैक टी हो, ग्रीन टी हो, या हर्बल चाय हो, आइस्ड टी गर्मियों का एक शानदार ड्रिंक है।अतिरिक्त स्वाद के लिए इसे सादा या नींबू या आड़ू के छींटे के साथ परोसें।
Image credits: social media
Hindi
तरबूज अगुआ फ्रेस्का
ताजे तरबूज के टुकड़ों को पानी, नींबू के रस और थोड़ी सी मिठास के साथ मिलाकर एक हल्का और हाइड्रेटिंग पेय बनाएं जो गर्म दिनों के लिए एकदम सही है।
Image credits: social media
Hindi
खीरा पुदीना कूलर
एक ताज़ा और स्फूर्तिदायक पेय के लिए खीरे के स्लाइस को पुदीने की पत्तियों, पानी, नींबू के रस और थोड़े से शहद के साथ मिलाएं जो ठंडा और स्फूर्तिदायक दोनों है।
Image credits: social media
Hindi
नींबू पानी
क्लासिक और हमेशा ताज़गी देने वाला नींबू पानी गर्मियों में एक पसंदीदा ड्रिंक है। आप इसे केवल नींबू के रस, पानी और चीनी के साथ पारंपरिक बना सकते हैं। पुदीना का रस भी डाल सकते हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
अनानास नारियल पानी स्मूदी
अनानास के रस को नारियल पानी में मिलाकर नींबू डालें। इसमें बर्फ डालकर सर्व करें।
Image credits: our own
Hindi
फ्रोज़न फ्रूट स्मूथीज़
एक क्रीमी और टेस्टी वेलकम ड्रिंक के लिए आप आम, स्टॉबरी, केला जैसे फ्रूट्स को दही या फिर कोकोनट मिल्क में स्मूदी बनाकर मेहमानों को पिलाएं।