Hindi

समर में चाय नहीं, वेलकम ड्रिंक के रूप में सर्व करें ये 6 आइटम्स

Hindi

आइस्ड टी

चाहे वह ब्लैक टी हो, ग्रीन टी हो, या हर्बल चाय हो, आइस्ड टी गर्मियों का एक शानदार ड्रिंक है।अतिरिक्त स्वाद के लिए इसे सादा या नींबू या आड़ू के छींटे के साथ परोसें।

Image credits: social media
Hindi

तरबूज अगुआ फ्रेस्का

ताजे तरबूज के टुकड़ों को पानी, नींबू के रस और थोड़ी सी मिठास के साथ मिलाकर एक हल्का और हाइड्रेटिंग पेय बनाएं जो गर्म दिनों के लिए एकदम सही है।

Image credits: social media
Hindi

खीरा पुदीना कूलर

एक ताज़ा और स्फूर्तिदायक पेय के लिए खीरे के स्लाइस को पुदीने की पत्तियों, पानी, नींबू के रस और थोड़े से शहद के साथ मिलाएं जो ठंडा और स्फूर्तिदायक दोनों है।

Image credits: social media
Hindi

नींबू पानी

क्लासिक और हमेशा ताज़गी देने वाला नींबू पानी गर्मियों में एक पसंदीदा ड्रिंक है। आप इसे केवल नींबू के रस, पानी और चीनी के साथ पारंपरिक बना सकते हैं। पुदीना का रस भी डाल सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

अनानास नारियल पानी स्मूदी

अनानास के रस को नारियल पानी में मिलाकर नींबू डालें। इसमें बर्फ डालकर सर्व करें। 

Image credits: our own
Hindi

फ्रोज़न फ्रूट स्मूथीज़

एक क्रीमी और टेस्टी वेलकम ड्रिंक के लिए आप आम, स्टॉबरी, केला जैसे फ्रूट्स को दही या फिर कोकोनट मिल्क में स्मूदी बनाकर मेहमानों को पिलाएं।

Image credits: social media

बादाम का छिलका उतारकर खाना सही या नहीं? जानें खाने का सही तरीका

फ्लेवर+ट्रेडिशन का लगाएं तड़का, Mahavir Jayanti 2024 पर खाएं 5 जैन फूड

कच्चा या पक्का किस आम का बनना चाहिए पन्ना... जानें सही तरीका

Summer में लू नहीं बिगाड़ पाएगा कुछ, डाइट में शामिल करें ये 10 फल