Hindi

फ्लेवर+ट्रेडिशन का लगाएं तड़का, Mahavir Jayanti 2024 पर खाएं 5 जैन फूड

Hindi

आजमाएं बेस्ट जैन फूड

स्वादिष्ट जैन शाकाहारी फूड का आनंद लेने का सबसे बेस्ट समय आ गया है। आजमाएं ये बेस्ट जैन फूड, जो आपकी महावीर जयंती में स्वाद और ट्रेडिशन जोड़ देंगे।

Image credits: social media
Hindi

खिचड़ी

चावल, दाल और हल्के मसालों से बनी खिचड़ी न केवल पचाने में आसान है बल्कि एक वर्सटाइल फूड भी है। महावीर जयंती पर इसे अक्सर थोड़े से घी और दही या अचार के साथ एंजॉय करें।

Image credits: social media
Hindi

साबूदाना खिचड़ी

भीगे हुए साबूदाना, मूंगफली, आलू और हरी मिर्च से बना एक लोकप्रिय फूड है। यह ग्लूटेन-फ्री है और ऊर्जा का अच्छा सोर्स है। महावीर जयंती के शुभ अवसर पर साबूदाना खिचड़ी आप खा सकते हैं।

Image credits: Image: Freepik
Hindi

टमाटर कढ़ी

टमाटर कढ़ी एक स्वादिष्ट जैन फूड है जो दही की मलाई के साथ टमाटर के तीखेपन को जोड़ती है। ये अपनी सादगी और संतुष्टिदायक स्वाद के लिए जानी जाती है। ये डिश सुगंधित स्वाद से भरी होती है।

Image credits: social media
Hindi

अनानास पन्ना

आप अनानास पन्ना को घर पर आजमा सकते हैं। यह ताजा स्वाद के लिए अनानास, नींबू के रस और थोड़े से नमक के साथ बनाया जाता है। इसका सेवन खुद को हाइड्रेटेड रखने के लिए कर सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

जैन भिन्डी मसाला

एक और स्वादिष्ट व पौष्टिक फूड जिसे आप आजमा सकते हैं वो जैन भिंडी मसाला है। जैन भिंडी मसाला को प्याज, लहसुन या किसी भी जड़ वाली सब्जियों के बिना बनाया जाता है। 

Image credits: social media

कच्चा या पक्का किस आम का बनना चाहिए पन्ना... जानें सही तरीका

Summer में लू नहीं बिगाड़ पाएगा कुछ, डाइट में शामिल करें ये 10 फल

महीनों तक फ्रेश रहेगी आइसक्रीम, जमाते समय ना करें ये 5 गलती

50 में लगेंगी 25 की कमसिन कली, पहने तो हीरामंडी एक्ट्रेस मनीषा से सूट