50 में लगेंगी 25 की कमसिन कली, पहने तो हीरामंडी एक्ट्रेस मनीषा से सूट
Food Apr 19 2024
Author: Deepali Virk Image Credits:Instagram
Hindi
मनीषा कोइराला के लेटेस्ट सूट डिजाइन
हीरामंडी की एक्ट्रेस मनीषा कोइराला की तरह लुक्स ट्राई करके आप भी वैसे ही दिख सकती हैं। जैसे उन्होंने वेलवेट का लॉन्ग सूट कैरी किया है, जिस पर फाइन जरदोजी वर्क किया गया है।
Image credits: Instagram
Hindi
काफ्तान सूट करें ट्राई
महिलाओं पर इस तरह के पेस्टल शेड के कफ्तान सूट बहुत स्टाइलिश लगते हैं। जैसे मनीषा कोइराला ने नेकलाइन वर्क किया हुआ काफ्तान कुर्ता पैंट्स के साथ कैरी किया है।
Image credits: Instagram
Hindi
व्हाइट अनारकली सूट
मनीषा कोइराला की तरह एकदम रॉयल लुक के लिए आप सिंपल नेकलाइन वर्क किया हुआ व्हाइट कलर का अनारकली सूट पहन सकती हैं। इसके साथ बूटी वर्क चुन्नी कैरी करें।
Image credits: Instagram
Hindi
रॉयल ब्लू सूट
मनीषा कोइराला की तरह आप बनारसी पैटर्न का शरारा और कुर्ता पहन कर एकदम रॉयल क्वीन लग सकती हैं। इसके साथ रॉयल ब्लू कलर की ही टिशू की चुन्नी कैरी करें और अपने लुक को एन्हांस करें।
Image credits: Instagram
Hindi
फ्लोरल प्रिंट आलिया कट कुर्ता
ऑरेंज कलर में आलिया कट डिजाइन में बना हुआ फ्लोरल प्रिंट कुर्ता आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगा और 50 प्लस की उम्र में भी आपको 30-35 की कुड़ी बना देगा।
Image credits: Instagram
Hindi
ब्लैक सूट विद जैकेट
50 प्लस वूमेन अगर वर्किंग है और ऑफिस में स्टाइलिश ड्रेस पहनना चाहती हैं, तो ब्लैक कलर के प्लाजो पैंट और प्लेन कुर्ते के साथ ब्लैक चेक्स वाली जैकेट कैरी करके एकदम धांसू लुक पाएं।
Image credits: Instagram
Hindi
बनारसी सूट विद कंट्रास्ट चुन्नी
मनीषा के इस लुक को कॉपी करने के लिए आप बनारसी पैटर्न का शॉर्ट कुर्ता शरारा और उसके साथ कंट्रास्ट में बॉटल ग्रीन कलर की चुन्नी कैरी करके एकदम क्लासी और रॉयल लुक पाएं।