Hindi

Ram Navami 2024 पर बनाएं 7 Food, इसे खाकर खोले अपना व्रत

Hindi

लौकी हलवा

एक पैन गरम करें, उसमें मक्खन डालकर पिघला लें। सूजी डालें और मीडियम आंच पर रंग भूरा होने तक भून लें। इसमें किशमिश और पानी और चीनी डालें। धीमी आंच पर गाढ़ा होने तक हिलाते रहें।

Image credits: social media
Hindi

सूजी का हलवा

सूजी डालें और इसका रंग भूरा होने तक भून लें। कटे हुए काजू को सूजी के साथ भून लीजिए, इसमें किशमिश और पानी और चीनी डालें। धीमी आंच पर सूजी फूलने तक पकाएं और फिर सर्व करें।

Image credits: social media
Hindi

आलू की सब्जी

प्रेशर कुकर में तेल गरम करें, उसमें राई, जीरा और हींग डालकर थोड़ा सा भून लें। इसमें मिर्च पाउडर, हल्दी और जीरा जैसे मसाले डालकर अच्छी तरह मिला लें। हरा धनिया डालकर सर्व करें। 

Image credits: social media
Hindi

काला चना

एक कप भीगे हुए काले चने लें, इसे रात भर रखें और फिर उबाल लें। तेल डालें और जीरा डालकर भून लें। बाद में कई मसालों के साथ सर्व करें। 

Image credits: social media
Hindi

नारियल के लड्डू

लड्डू हमेशा हमारे दिल और पेट में अपनी जगह बना लेता है। नारियल से बना यह व्रत-फ्रेंडली लडडू बेहतर बनाने के लिए, इसमें सूखे मेवे और खोया डालें, जो वास्तव में स्वादिष्ट बनाता है।

Image credits: social media
Hindi

शकरकंद रबड़ी

इस व्रत-फ्रेंडली रबड़ी को शकरकंद से बनाएं। आपको दूध, चीनी, नट्स, केसर और इलायची के माध्यम से क्लासिक रबड़ी के सभी तत्व मिलते हैं। 

Image credits: social media
Hindi

रोस्टेड मखाना

अगर कुछ चटपटा खाने का मन है तो सबसे पहले मखाना रोस्ट करके खा सकते हैं। इसमें आप मिंट और काली मिर्च का फ्लेवर भी ऐड कर सकते हैं। 

Image credits: social media

बनाने पर गीला-चिपचिपा हो जाता है सूजी हलवा, तो इस नाप से बनाएं

साबूदाना खिचड़ी खाकर हो गए हैं बोर, तो बनाएं साबूदाने के चटपटे पापड़

बंगाल की सस्ती 7 फिश करी, आजमा ली तो खाते ही मुंह से निकलेगा आहा...

7 Street Foods घर में बनाकर तो देखें, बढ़ा देंगे शाम की चाय का स्वाद