Hindi

7 Street Foods घर में बनाकर तो देखें, बढ़ा देंगे शाम की चाय का स्वाद

Hindi

पानी पुरी

स्नैक्स में सबकी पसंदीदा पानी पुरी आपके सभी मूड स्विंग्स के लिए सबसे अच्छा सॉल्यूशन है। ये एक ऐसा स्ट्रीट फूड है जो किसी भी वक्त स्वाद से खाया जा सकता है। 

Image credits: social media
Hindi

समोसा

हरी और लाल चटनी के साथ समोसा खाना हर किसी की फेवरेट है और अगर ये चाय के साथ मिल जाए तो फिर क्या ही कहने। चाय के साथ आप इसे घरवालों को जरूर परोसें। 

Image credits: social media
Hindi

आलू टिक्की

स्वादिष्ट आलू टिक्की के बिना सब कुछ अधूरा है। घर पर ही गर्म और कुरकुरी टिक्की पाने के लिए मसले हुए आलू को मसालों के साथ मिलाकर तलें। फिर इमली और पुदीने की चटनी के साथ खाएं। 

Image credits: social media
Hindi

वड़ा पाओ

हर कोई वड़ा पाओ को चॉय के साथ खूब एंजॉय करता है। चाहे दिन का कोई भी समय हो। ज्यादा स्वाद बढ़ाने के लिए आप वड़ा पाओ को अलग-अलग चटनी के साथ परोसें। 

Image credits: social media
Hindi

पाव भाजी

पाव भाजी भी एक शानदार ईवनिंग स्नैक्स हो सकती है। स्वादिष्ट डीप-फ्राइड पाव के साथ मसालेदार भाजी का स्वाद बहुत ही कमाल लगता है। इसे जरूर चाय के साथ ट्राई करें। 

Image credits: social media
Hindi

मंगोड़े

मंगोड़े बनाने के लिए मूंद की दाल का इस्तेमाल करें। अच्छे से प्याज, मिर्ची डालकर इसे बनाएं और फिर हरी चटनी के साथ गर्मागर्म परोसें। 

Image Credits: social media