Hindi

बादाम का छिलका उतारकर खाना सही या नहीं? जानें खाने का सही तरीका

Hindi

बादाम खाने का सही तरीका

बादाम को पोषक तत्वों का पावर हाउस माना जाता है। इसमें कैल्शियम, विटामिन-ई, आयरन और ओमेगा-3 फैटी एसिड की भरपूर मात्रा पायी जाती है। लेकिन क्या आप इसे खाने का सही तरीका जानते हैं?

Image credits: Getty
Hindi

सर्दी-गर्मी में कैसे खाएं बादाम

कुछ लोग सीधे बादान  खाते हैं तो कई लोग इसका छिलका उतारकर खाना पसंद करते हैं। दरअसल सर्दी में तो ये सीधे खाए जा सकते हैं, लेकिन गर्मी में भिगोकर खाने की सलाह दी जाती है।

Image credits: Getty
Hindi

बादाम का छिलका उतारना जरूरी

क्‍या आप जानते हैं कि भिगोए हुए बादाम का छिलका उतारना जरूरी है? भिगोने के बाद टैनिन नाम का पदार्थ इसके छिलके में आ जाता है और इसे हटा देने से बादाम का 100 फीसदी लाभ मिलता है।

Image credits: Getty
Hindi

बादाम का छिलका भी फायदेमंद

कुछ स्‍टडीज में यह भी सामने आया है कि बादाम का छिलका भी फायदेमंद है और अगर बादाम से छिलका न उतारा जाए तो इससे शरीर को फाइबर और विटामिन ई मिलता है।

Image credits: Getty
Hindi

बादाम पचाने में परेशानी

बादाम का छिलका फाइबर, एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन और खनिज से भरपूर होता है। कुछ लोगों को इसे पचाने में परेशानी हो सकती है, जिन लोगों को पाचन संबंधी समस्‍या है या जो लोग बुजुर्ग हैं।

Image credits: Getty
Hindi

बादाम छिलके सहित खाएं

बादाम छीलकर ही खाने चाहिए, ताकि पर्याप्‍त पोषण मिल सके और इन्‍हें पचाने में भी दिक्‍कत न हो। बच्‍चे और जिन लोगों को डाइजेशन की परेशानी नहीं है वे बादाम को छिलके सहित खाते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर

छिलके में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो शरीर को नुकसान पहुंचाने वाले मुक्त कणों से बचाते हैं।

Image credits: Getty

फ्लेवर+ट्रेडिशन का लगाएं तड़का, Mahavir Jayanti 2024 पर खाएं 5 जैन फूड

कच्चा या पक्का किस आम का बनना चाहिए पन्ना... जानें सही तरीका

Summer में लू नहीं बिगाड़ पाएगा कुछ, डाइट में शामिल करें ये 10 फल

महीनों तक फ्रेश रहेगी आइसक्रीम, जमाते समय ना करें ये 5 गलती