फ्रिज में करी पत्ता रखने का ये सीक्रेट टिप महीनों की टेंशन खत्म करेगा
Food Oct 17 2024
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Freepik
Hindi
कैसे करें करी पत्ता को स्टोर
सबसे पहले करी पत्तों को अच्छी तरह से धो लें ताकि उन पर लगी गंदगी या धूल हट जाए। इसके बाद उन्हें एक साफ कपड़े या टिशू से सुखा लें, ताकि कोई नमी न रह जाए।
Image credits: Instagram
Hindi
पत्तों को तोड़ना
सूखे पत्तों को डंठल से अलग कर लें। यह सुनिश्चित करें कि केवल अच्छे और स्वस्थ पत्ते ही स्टोर करें, कोई खराब या पीले पत्ते न हों।
Image credits: Freepik
Hindi
फ्रीजिंग ट्रे का करें उपयोग
करी पत्तों को छोटे-छोटे हिस्सों में बांट लें और इन्हें आइस क्यूब ट्रे में रखें। प्रत्येक क्यूब में 4-5 पत्ते रखें, ताकि ये आसानी से जम सकें।
Image credits: Instagram
Hindi
पानी डालें
ट्रे में करी पत्तों के ऊपर थोड़ा पानी डालें, ताकि पत्ते जमते समय आपस में चिपके रहें और सूखें नहीं। आप पानी की जगह थोड़ा नारियल तेल भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
करी पत्ता वाले आइस ट्रे को फ्रिज में रखें
आइस क्यूब ट्रे को फ्रीजर में रखें और 4-5 घंटे तक जमने दें, जब तक कि करी पत्ते पूरी तरह बर्फ में जम न जाएं।
Image credits: Instagram
Hindi
स्टोर करें
जब पत्ते जम जाएं, तो क्यूब्स को ट्रे से निकालकर एक एयरटाइट बैग या कंटेनर में डाल दें और फिर से फ्रीजर में रख दें।
Image credits: Instagram
Hindi
लंबे समय तक करें इस्तेमाल
इस तरह करी पत्ते को आप लंबे समय तक फ्रेश रख सकते हैं और आप इन्हें आवश्यकता अनुसार इस्तेमाल कर सकते हैं।