Hindi

बनाने के बाद चिपचिपे हो जाते हैं नूडल्स, तो एक बार ट्राई करें यह हैक

Hindi

इस तरह दूर करें नूडल्स की स्टिकीनेस

अगर आपके नूडल्स बहुत ज्यादा स्टिकी है, तो इसे उबालते समय आप इसमें नमक के साथ एक चम्मच तेल और एक चम्मच सिरका डालें, इससे नूडल्स चिपकते नहीं है।

Image credits: social media
Hindi

नूडल्स को चौड़ी प्लेट पर फैलाएं

जब नूडल्स उबल जाए तो इसे एक चौड़ी जालीदार प्लेट पर फैलाएं और उसके ऊपर थोड़ा सा तेल डालकर इसे रखने से नूडल्स ठंडा होने पर चिपकते नहीं है।

Image credits: social media
Hindi

ऐसे बनाएं नूडल्स

एक बड़ी कड़ाही में तेज आंच पर तेल गरम करें। इसमें लहसुन और कसा हुआ अदरक डालें और खुशबू आने तक लगभग 30 सेकंड तक भूनें।

Image credits: Freepik
Hindi

सब्जियों को पकाएं

कड़ाही में कटा हुआ प्याज, बारीक कटी हुई गाजर, कटी हुई शिमला मिर्च और पतली कटी पत्तागोभी डालें। 2-3 मिनट तक चलाते हुए भूनें जब तक कि सब्जियां थोड़ी नरम न हो जाएं। 

Image credits: social media
Hindi

सॉस के साथ नूडल्स पकाएं

सब्जियों के साथ नूडल्स डालें, फिर इसमें सोया सॉस, ऑयस्टर सॉस और चिली सॉस डालें। नूडल्स और सब्जियों को फोर्क या चॉपस्टिक का उपयोग करके एक साथ मिलाएं।

Image credits: Freepik
Hindi

अच्छे से नूडल्स को पकाएं

2-3 मिनट तक लगातार हिलाते हुए नूडल्स को पकाएं, जब तक कि नूडल्स गर्म न हो जाएं और सब्जियों और सॉस के साथ अच्छी तरह से मिल न जाएं।

Image credits: Freepik
Hindi

गर्मागर्म सर्व करें

तैयार नॉन स्टिकी नूडल्स को साइड डिश के रूप में सर्व करें या फिर किसी ग्रेवी के साथ इस मैन कोर्स के रूप में भी सर्व किया जा सकता है।

Image credits: Freepik

घर पर बनाएं होटल वाला मटन रोगन जोश, इन 5 टिप्स को करें फॉलो

घरवाले बोलेंगे खूब सरस छे! जब बनाएंगी ऐसी दाल-ढोकली

अंगूर खट्टे तो नहीं? मीठे Grapes चुनने के लिए फॉलो करें ये 5 Tips

केम छो पूछने के साथ गेस्ट को खिलाए ये 7 गुजराती डिश