Hindi

घर पर बच गई है पुरानी ब्रेड, तो इससे बनाएं 7 मजेदार रेसिपी

Hindi

ब्रेड मंचूरियन

चाइनीस खाने वालों को यह ब्रेड मंचूरियन बहुत पसंद आएगा। इसके लिए ब्रेड को मैदा और कॉर्न फ्लोर में डिप करके डीप फ्राई कर लें और मंचूरियन सॉस में डालकर इसे चाइनीज ट्विस्ट दें।

Image credits: social media
Hindi

ब्रेड पोहा

अगर आप नाश्ते में रेगुलर पोहा की जगह कुछ डिफरेंट बनाना चाहते हैं, तो आलू प्याज के साथ ब्रेड को टुकड़ों में काटकर छौंक दें और नींबू निचोड़ कर सर्व करें।

Image credits: social media
Hindi

ब्रेड क्रंब्स

बची हुई ब्रेड को टोस्ट करें और पीसकर इसके क्रंब्स बना लें। इसे फ्रीज में स्टोर कर लें और जब भी आप कोई ग्रेवी बनाएं या कोई कटलेट बनाएं तो इसका इस्तेमाल करें, इससे क्रंचीनेस आती है।

Image credits: social media
Hindi

ब्रेड कटलेट

ब्रेड कटलेट बहुत ही डिलीशियस लगते हैं। इसके लिए ब्रेड स्लाइस को पानी में डिप करके निचोड़ लें। इसमें उबले हुए आलू, मटर और सब्जियां डालकर मजेदार कटलेट बनाकर डीप या शैलो फ्राई करें।

Image credits: social media
Hindi

ब्रेड पकोड़ा

ब्रेड पकोड़ा का नाम सुनते से ही मुंह में पानी आ जाता है। घर में ब्रेड बच गई है तो आप इसमें आलू या पनीर की स्टफिंग करके बेसन के घोल में डुबोकर इसे फ्राई कर लें। 

Image credits: social media
Hindi

ब्रेड दही वड़ा

जी हां, ब्रेड की स्लाइस को गोल-गोल कट करके आप इसके ऊपर दही, चटनी, सेव और मसाले डालें और इंस्टेंट दही वड़ों का मजा लें।

Image credits: social media
Hindi

शाही टुकड़ा

अगर आपके घर में ब्रेड बची हुई है, तो उसको ट्रायंगल में काटकर घी में डीप फ्राई कर लें। इसे चाशनी में डुबोएं, ऊपर से रबड़ी डालकर एकदम बाजार जैसा शाही टुकड़ा घर वालों को सर्व करें। 

Image credits: social media

Saturday बन जाएगा शानदार, सुबह-सुबह बनाएं तो 7 जायकेदार Breakfast

पिज्जा से लेकर पकोड़े में काम आएगा यह टमाटर सॉस- नोट करें रेसिपी

इडली बनेगी स्पंजी और रुई जैसी सफेद, बस इन आसान 5 टिप्स को अपनाएं

बनाने के बाद चिपचिपे हो जाते हैं नूडल्स, तो एक बार ट्राई करें यह हैक