शाकाहारी हैं इजरायल के लोग? मीठे में खाते हैं ये सब चीजें
Food Oct 13 2023
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:social media
Hindi
रिच फूड कल्चर
इजरायल का फूड कल्चर काफी रिच और हेल्दी माना जाता है। यहां के फूड्स पर आसपास के अरब और अफ्रीकी देशों के अलावा मेडिटरेनियन देशों का भी काफी प्रभाव है।
Image credits: Social media
Hindi
खान-पान की विरासत
19वीं शताब्दी के अंत तक इजरायल में आकर बसे यहूदी अपने साथ दुनिया भर की खान-पान की विरासत भी साथ लेकर आए और इजरायली फूड कल्चर को और भी रिच बनाया।
Image credits: social media
Hindi
वेजिटेरियन और वीगन
इजरायल में काफी ज्यादा लोग वेजिटेरियन और वीगन हैं। यहूदी मानते हैं कि खाने-पीने के लिए किसी जानवर पर हिंसा नहीं होनी चाहिए। हिंसा से तैयार खाना उनके धर्म में वर्जित माना जाता है।
Image credits: social media
Hindi
13 प्रतिशत शाकाहारी
देश में कुल आबादी का करीब 13 प्रतिशत शाकाहारी है। इसमें भी 5 प्रतिशत लोग वीगन हैं। ज्यादा लोग फल-फूल, सलाद लेते हैं।
Image credits: social media
Hindi
बेक्रफास्ट और मिठाई
इजरायली मूल के लोग बेक्रफास्ट में सबिच सैंडविच, फलाफल, इजरायली सलाद और तबूलेह खाते हैं। इजरायली लोग मीठा खाने के काफी शौकीन होते हैं। ये हलवा और बकलावा मिठाइयां खाते हैं।
Image credits: social media
Hindi
इजरायल का स्ट्रीट फूड
सबिच या सबीह को इजरायल का स्ट्रीट फूड भी कह सकते हैं। ये बडे़ आकार के बैंगन, अंडों और कई तरह की सॉस को मिलाकर बनता है।
Image credits: social media
Hindi
इजरायल का नेशनल फूड
फलाफल को इजरायल का नेशनल फूड भी कहा जाता है। ये काबुली चने, बीन्स और कई तरह के मसालों को मिलाकर बनता है, जो पकौड़ों जैसा होता है।