Hindi

Karva chauth recipe: करवा चौथ पर भोग में बनाएं बेसन के लड्डू

Hindi

बेसन के लड्डू की सामग्री

2 कप बेसन, 1 कप घी, 1 कप पिसी हुई चीनी या शक्कर का बूरा, 1/2 चम्मच इलायची पाउडर, सजावट के लिए कटे हुए मेवे (जैसे बादाम या काजू)।

Image credits: social media
Hindi

बेसन को भून लें

एक भारी तले वाले पैन को धीमी से मध्यम आंच पर गर्म करें। बेसन डालें और लगातार चलाते हुए भूनना शुरू करें ताकि गुठलियां न पड़ें। इसमें लगभग 10-15 मिनट का समय लग सकता है।

Image credits: social media
Hindi

घी डालें

भुने हुए बेसन में धीरे-धीरे घी डालें और लगातार चलाते रहें। इससे बेसन में खूशबू आएगी और ये लड्डुओं को बांधने में मदद करता है। मिश्रण को सुनहरा भूरा होने तक पकाते रहें।

Image credits: Getty
Hindi

चीनी और इलायची डालें

एक बार जब बेसन अच्छी तरह से भून जाए और आपको इसकी सुगंध आने लगे तो इसमें पीसी हुई चीनी और इलायची पाउडर मिलाएं और अच्छी तरह से मिलाएं।

Image credits: social media
Hindi

लड्डू बॉल्स बनाएं

मिश्रण को थोड़ा ठंडा होने दें ताकि आप इसे अपने हाथों से आराम से संभाल सकें। जब ये हल्का गर्म हो, तो अपने हाथों में घी लगाकर मिश्रण को छोटे गोल लड्डुओं का आकार दें।

Image credits: social media
Hindi

ड्राई फ्रूट्स से गार्निश करें

लड्डू में स्वाद सजावट के लिए बीच में एक कटा हुआ मेवा (जैसे बादाम या काजू) लगा सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

लड्डुओं को स्टोर करें

लड्डुओं को पूरी तरह ठंडा होने दीजिए। जैसे ही वे ठंडे होंगे, अपना आकार बनाए रखेंगे। इन्हें कमरे के तापमान पर एक सप्ताह तक या रेफ्रिजरेटर में 1 महीने तक रखा जा सकता है।

Image credits: freepik

खूब रुला रही है प्याज ! तो इस तरह बिना प्याज के बढ़ाएं सब्जी का स्वाद

केरल के 7 बजट फ्रेंडली रेस्तरां, पेटभर खाओ फिर भी खाली नहीं होगी जेब!

भारत की 6 सबसे फेमस चाट, नाम आते ही टपकती है लार

Sargi में खाएं 7 Food, पूरा दिन पता भी नहीं चलेगा Karwa Chauth Vrat