Food

ओह नो! मिठाई या खीर में ज्यादा हो गई चीनी, तो ऐसे कम करें शुगर

Image credits: freepik

बादाम पाउडर का करें इस्तेमाल

चीनी की मिठास को डिशेज में से कम करने के लिए आप बादाम के पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह न सिर्फ मिठास को काम करता है, बल्कि आपकी डिश में एक बेहतरीन स्वाद भी लेकर आता है।

Image credits: freepik

चुटकी भर नमक का करें इस्तेमाल

जी हां, ज्यादा मीठा खाना हो जाने पर अगर इसमें चुटकी भर नमक डाल दिया जाए तो इससे मिठास बैलेंस होती है।

Image credits: freepik

खीर की मिठास को कैसे कम करें

अगर खीर बनाते समय चीनी ज्यादा पड़ गई है तो आप एक पतीले में अलग से दूध उबाल लें और इस उबले हुए दूध को खीर में मिक्स करें।

Image credits: freepik

मखाने का इस्तेमाल करें

खीर, हलवा या किसी भी मिठाई में चीनी ज्यादा होने पर मखाने को भूनकर ऐसे ही या पीसकर इसका इस्तेमाल करें। यह मिठास को कम करने का काम करता है।

Image credits: freepik

बर्फी की मिठास को कैसे कम करें

अगर आप नारियल या खोया की बर्फी बना रहे हैं और चीनी ज्यादा हो गई है, तो आप इसमें भुना हुआ बेसन डालकर इसकी मिठास को कम कर सकते हैं।

Image credits: freepik

खसखस का इस्तेमाल करें

किसी भी डिश में चीनी की मात्रा ज्यादा होने पर खसखस के दानों को रोस्ट कर और पीसकर इसमें मिलने से मिठास कम हो जाती है।

Image credits: freepik

ऐसे कम करें हलवे की मिठास

किसी भी प्रकार का हलवा बनाते समय अगर उसमें बहुत ज्यादा चीनी डल गई है, तो उसमें किसा हुआ नारियल या फिर नट्स का पाउडर डालकर इसकी मिठास कम कर सकते हैं।

Image credits: freepik