Food

कभी कुकिंग छोड़ सऊदी जाने वाले थे मास्टरशेफ मोहम्मद आशिक, फिर...

Image credits: Instagram

कौन है मोहम्मद आशिक

मोहम्मद आशिक मंगलौर के रहने वाले हैं। जहां वह अपना छोटा सा जूस सेंटर चलाते हैं। वह पिछले सीजन भी मास्टरशेफ इंडिया में आए थे, लेकिन डिस्क्वालीफाई हो गए थे।

Image credits: Instagram

ग्रैंड फिनाले में बनाया सीफूड

मास्टरशेफ इंडिया के ग्रैंड फिनाले में मोहम्मद आशिक ने सी फूड सेलिब्रेट किया। उन्होंने क्रैब्स, प्रॉन से एक 5 स्टार लेवल की डिश क्रिएट की।

Credits: X

जज ने दिया स्पून टैप

मोहम्मद आशिक की डिश को टेस्ट करके शेफ विकास खन्ना ने कहा उनके ऊपर खुदा का हाथ है। वहीं, तीनों जजों ने उन्हें स्पून टैप दिया।

Image credits: Instagram

सबसे ज्यादा बार किया ब्लैक एप्रन चैलेंज

मास्टरशेफ की जर्नी में मोहम्मद आशिक ने सबसे ज्यादा बार ब्लैक एप्रन यानी कि एलिमिनेशन राउंड के चैलेंज किए, लेकिन हर राउंड से वह वापस आकर मास्टरशेफ इंडिया के विनर बने।

Image credits: Instagram

कभी खाना बनाना छोड़ सऊदी जाने वाले थे मोहम्मद आशिक

मोहम्मद आशिक का ज्यादातर परिवार सऊदी शिफ्ट हो गया है। ऐसे में उन्हें भी परिवार के लोगों ने सऊदी भेजने के लिए फोर्स किया, लेकिन उन्होंने खाना बनाना अपनी प्रायोरिटी रखा।

Image credits: Instagram

सोशल मीडिया पर है तगड़ी फैन फॉलोइंग

मोहम्मद आशिक खाना बनाने के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहते हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 54.1K फॉलोअर्स हैं। जिनके लिए वह रेसिपीज और अपने फूड एक्सपीरियंस शेयर करते हैं।

Image credits: Instagram

जीत के बाद क्या बोले मोहम्मद आशिक

मोहम्मद आशिक ने कहा- “मैं मास्टरशेफ इंडिया पर अपनी खूबसूरत जर्नी के लिए बेहद आभारी हूं। एलिमिनेशन का सामना करने से लेकर ट्रॉफी हासिल करने तक, हर पल एक गहरा सबक था।"

Image credits: Instagram