कभी कुकिंग छोड़ सऊदी जाने वाले थे मास्टरशेफ मोहम्मद आशिक, फिर...
Food Dec 09 2023
Author: Deepali Virk Image Credits:Instagram
Hindi
कौन है मोहम्मद आशिक
मोहम्मद आशिक मंगलौर के रहने वाले हैं। जहां वह अपना छोटा सा जूस सेंटर चलाते हैं। वह पिछले सीजन भी मास्टरशेफ इंडिया में आए थे, लेकिन डिस्क्वालीफाई हो गए थे।
Image credits: Instagram
Hindi
ग्रैंड फिनाले में बनाया सीफूड
मास्टरशेफ इंडिया के ग्रैंड फिनाले में मोहम्मद आशिक ने सी फूड सेलिब्रेट किया। उन्होंने क्रैब्स, प्रॉन से एक 5 स्टार लेवल की डिश क्रिएट की।
Credits: X
Hindi
जज ने दिया स्पून टैप
मोहम्मद आशिक की डिश को टेस्ट करके शेफ विकास खन्ना ने कहा उनके ऊपर खुदा का हाथ है। वहीं, तीनों जजों ने उन्हें स्पून टैप दिया।
Image credits: Instagram
Hindi
सबसे ज्यादा बार किया ब्लैक एप्रन चैलेंज
मास्टरशेफ की जर्नी में मोहम्मद आशिक ने सबसे ज्यादा बार ब्लैक एप्रन यानी कि एलिमिनेशन राउंड के चैलेंज किए, लेकिन हर राउंड से वह वापस आकर मास्टरशेफ इंडिया के विनर बने।
Image credits: Instagram
Hindi
कभी खाना बनाना छोड़ सऊदी जाने वाले थे मोहम्मद आशिक
मोहम्मद आशिक का ज्यादातर परिवार सऊदी शिफ्ट हो गया है। ऐसे में उन्हें भी परिवार के लोगों ने सऊदी भेजने के लिए फोर्स किया, लेकिन उन्होंने खाना बनाना अपनी प्रायोरिटी रखा।
Image credits: Instagram
Hindi
सोशल मीडिया पर है तगड़ी फैन फॉलोइंग
मोहम्मद आशिक खाना बनाने के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहते हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 54.1K फॉलोअर्स हैं। जिनके लिए वह रेसिपीज और अपने फूड एक्सपीरियंस शेयर करते हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
जीत के बाद क्या बोले मोहम्मद आशिक
मोहम्मद आशिक ने कहा- “मैं मास्टरशेफ इंडिया पर अपनी खूबसूरत जर्नी के लिए बेहद आभारी हूं। एलिमिनेशन का सामना करने से लेकर ट्रॉफी हासिल करने तक, हर पल एक गहरा सबक था।"