मोहम्मद आशिक मंगलौर के रहने वाले हैं। जहां वह अपना छोटा सा जूस सेंटर चलाते हैं। वह पिछले सीजन भी मास्टरशेफ इंडिया में आए थे, लेकिन डिस्क्वालीफाई हो गए थे।
मास्टरशेफ इंडिया के ग्रैंड फिनाले में मोहम्मद आशिक ने सी फूड सेलिब्रेट किया। उन्होंने क्रैब्स, प्रॉन से एक 5 स्टार लेवल की डिश क्रिएट की।
मोहम्मद आशिक की डिश को टेस्ट करके शेफ विकास खन्ना ने कहा उनके ऊपर खुदा का हाथ है। वहीं, तीनों जजों ने उन्हें स्पून टैप दिया।
मास्टरशेफ की जर्नी में मोहम्मद आशिक ने सबसे ज्यादा बार ब्लैक एप्रन यानी कि एलिमिनेशन राउंड के चैलेंज किए, लेकिन हर राउंड से वह वापस आकर मास्टरशेफ इंडिया के विनर बने।
मोहम्मद आशिक का ज्यादातर परिवार सऊदी शिफ्ट हो गया है। ऐसे में उन्हें भी परिवार के लोगों ने सऊदी भेजने के लिए फोर्स किया, लेकिन उन्होंने खाना बनाना अपनी प्रायोरिटी रखा।
मोहम्मद आशिक खाना बनाने के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहते हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 54.1K फॉलोअर्स हैं। जिनके लिए वह रेसिपीज और अपने फूड एक्सपीरियंस शेयर करते हैं।
मोहम्मद आशिक ने कहा- “मैं मास्टरशेफ इंडिया पर अपनी खूबसूरत जर्नी के लिए बेहद आभारी हूं। एलिमिनेशन का सामना करने से लेकर ट्रॉफी हासिल करने तक, हर पल एक गहरा सबक था।"