Hindi

बिहारी स्टाइल में बनाएं सरसो फिश करी, चाटते रह जाएंगे उंगलियां

Hindi

बिहारी सरसो वाली फिश करी

बिहार में सरसो वाली फिश करी काफी फेमस है। सरसो के तेल से लेकर सरसो के पेस्ट तक का इस्तेमाल मछली को बनाने में किया जाता है। सर्दी में लोग इसे खासकर बनाकर खाते हैं।

Image credits: social media
Hindi

सामग्री

500 ग्राम मछली

1 चम्मच हल्दी पाउडर

नमक स्वाद अनुसार

3 चम्मच सरसों के बीज

1 चम्मच खसखस

1 बड़ा चम्मच धनिया

1 हरी मिर्च

2 टमाटर

लाल मिर्च पाउडर

1 चम्मच अदरक-लहसुन का पेस्ट

कटी हुई धनिया पत्ती

Image credits: freepik
Hindi

मछली को मैरीनेट करें

सबसे पहले मछली को अच्छी तरह साफ करके सुखा लें। फिर मछली के टुकड़ों को हल्दी पाउडर और नमक मिलाएं। इसे कम से कम 15-20 मिनट तक मैरिनेट होने दें।

Image credits: youtube
Hindi

सरसों का पेस्ट तैयार करें

सरसो, धनिया और खसखस को कम से कम 10 मिनट तक के लिए पानी में भिगो दें। फिर इसे हरी मिर्च के साथ पीसकर चिकना पेस्ट बना लें।

Image credits: freepik
Hindi

मछली को तल लें

मैरिनेट की गई मछली को सरसो के तेल में डालकर हल्का तल लें। इसे पकने तक मत तलिएगा नहीं तो यह टूटने लगेगी।

Image credits: youtube
Hindi

करी बनाने की विधि स्टेप-2

सबसे पहले कड़ाही में तेल डालकर इसे गर्म कीजिए।कलौंजी डालें और उन्हें फूटने दें। इसमें कटा हुआ टमाटर डालकर पकाई। अदरक-लहसुन का पेस्ट डालें और कच्ची महक जाने तक भूनें।

Image credits: youtube
Hindi

स्टेप-2

फिर इसमें पीसा हुआ सरसो मसाला डालकर धीमी आच पर भूनें। जब यह भून जाए तो फिर हल्दी, लाल मिर्च का पाउडर डालकर पकाएं। इसे तब तक पकाएं जब तक कि मसाले से तेल अलग न होने लगे।

Image credits: youtube
Hindi

स्टेप-3

इसमें पानी डालें। जब इसमें उबाल आने लगें तो तली हुई मछली को डालकर पकाएं। स्वादानुसार नमक डालें।

Image credits: youtube
Hindi

स्टेप 4

एक बार जब मछली पक जाए तो फिश करी को कटी हुई हरी धनिया से सजाएं। गर्मा गर्म चावल के साथ इसे सर्व करें। 

Image credits: freepik

Low Calorie की फिक्र होगी फुर, सर्दी में स्वाद से खाएं 6 तरह के पराठे

सुपर सॉफ्ट और स्पंजी बनेगा क्रिसमस स्पेशल रम केक- Note Recipe

अंबानी से लेकर पीएम मोदी की फेवरेट है यह गुजराती डिश

Winter में बनाएं बनरास की झटकेदार टमाटर चाट