बनारस गंगा नगरी होने के साथ-साथ टेस्ट की भी नगरी है। यहां लस्सी से लेकर टेस्टी चाट का स्वाद ले सकते हैं। यहां की टमाटर चाट का कोई जवाब नहीं।
Image credits: Instagram
Hindi
इस शॉप की चाट है फेमस
बनारस में वैसे तो चाट एक स्ट्रीट फूड है। लेकिन काशी भंडार की चाट खाने के लिए लोग पहुंचते हैं। कई साल पुराने इस दुकान के टमाटर चाट का कोई मुकाबला नहीं है।
Image credits: Instagram
Hindi
टमाटर चाट बनाने के लिए सामाग्री
पके टमाटर कटे हुए
1/2 कप उबला हुआ सफेद मटर
एक उबला हुआ आलू
कटी हुई प्याज
हरी मिर्च
अदरक
भुना हुआ जीरा पाउडर
चाट मसाला
काला नमक
धनिए के पत्ते
इमली की चटनी
सेव
Image credits: Instagram
Hindi
बनाने की विधि, स्टेप-1
-एक गहरे तवा या कड़ाही में तेल डालें। इसमें अदरक ,हरी मिर्च और प्याज डालकर गुलाबी होने तक फ्राई करें।
Image credits: Instagram
Hindi
स्टेप-2
अब इसमें कटा हुआ टमाटर और नमक डालकर 5 मिनट तक ढक कर पका लें। फिर लाल मिर्च, जीरा पाउडर और मैश आलू को डालकर अच्छी तरह मिला लें।
Image credits: Instagram
Hindi
स्टेप-3
उबला हुआ मटर डालकर आधा कप पानी मिलाएं। दो मिनट पकने के बाद चाट को अच्छी तरह मिला लें।अब गैस बंद कर दें। इसमें चाट मसाला, काला नमक, धनिए के पत्ते, इमली की चटनी डालकर मिलाएं।
Image credits: Instagram
Hindi
स्टेप-4
कुल्हड़ या प्लेट में इसे निकालकर इसके उपर कटी हुई प्याज , सेव डालकर सर्व करें।