सिर्फ सरसों नहीं बल्कि इन पत्तियों को मिलकर बनाएं मजेदार सरसों का साग
Food Dec 01 2023
Author: Deepali Virk Image Credits:facebook
Hindi
सरसों का साग बनाने की सामग्री
500 ग्राम सरसों का साग, 250 ग्राम पालक, 250 ग्राम मेथी के पत्ते, 100 ग्राम बथुआ, 2-3 हरी मिर्च, 2-3 कलियां लहसुन, 1 इंच अदरक का टुकड़ा।
Image credits: freepik
Hindi
तड़के के लिए
1 प्याज, 2 टमाटर, 2 बड़े चम्मच मक्के का आटा, 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर, 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर , नमक स्वाद अनुसार, 2 बड़े चम्मच घी या तेल, आवश्यकतानुसार पानी
Image credits: facebook
Hindi
साग साफ करें
सरसों का साग, पालक, बथुआ और मेथी के पत्तों को अच्छी तरह साफ कर लीजिए और इन्हें धोकर बारीक काट लीजिए।
Image credits: freepik
Hindi
साग पकाना
एक प्रेशर कुकर या बर्तन में हरी मिर्च, लहसुन और अदरक के साथ कटी हुई सब्जियां डालें। थोड़ा पानी डालें, ढक दें और साग के नरम होने तक 3-4 सिटी या 15-20 मिनट पकाएं।
Image credits: Pinterest
Hindi
साग को मैश करें
एक बार साग के पकने के बाद करछुल से मैश करें या एक हैंड ब्लेंडर का यूज करके इसका एक स्मूद पेस्ट बना लें।
Image credits: facebook
Hindi
साग को तड़का लगाएं
एक पैन में घी या तेल गर्म करें। इसमें कटा हुआ प्याज डालें और गोल्डन ब्राउन होने तक भूनें। कटे हुए टमाटर, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और नमक डालें और 10 मिनट के लिए पका लें।
Image credits: facebook
Hindi
साग को तड़के में मिलाएं
पके हुए साग के मिश्रण को तड़के के साथ पैन में डालें। अच्छी तरह से मिलाएं। मिश्रण के ऊपर मक्के का आटा छिड़कें। इससे साग को गाढ़ा करने में मदद मिलती है।
Image credits: facebook
Hindi
साग को धीमी आंच पर पकाएं
साग को धीमी आंच पर लगभग 20-25 मिनट तक बीच-बीच में चलाते हुए उबलने दें। इससे स्वाद अच्छे से मिक्स हो जाएगा।
Image credits: facebook
Hindi
मक्के की रोटी के साथ सर्व करें सरसों का साग
मक्की दी रोटी मक्खन के एक टुकड़े या गुड़ या अचार के साथ गरमागरम सरसों का साग परोसें और ठंड का मजा लें।