Hindi

अंबानी से लेकर पीएम मोदी की फेवरेट है यह गुजराती डिश

Hindi

क्या होता है उंधियो

उंधियो एक पारंपरिक गुजराती व्यंजन है, जो ढेर सारी सब्जियों और मसालों से बनाया जाता है। यह एक स्वादिष्ट डिश है, जो आमतौर पर सर्दियों के मौसम में बनाई जाती है।

Image credits: social media
Hindi

उंधियो की सब्जियों के लिए

1 कप सुरती पापड़ी, 1 कप छोटे बैंगन, 1 कप शकरकंद, 1 कप आलू, 1 कप रतालू, 1 कप कच्चे केले, 1 कप ताजा तुअर दाना, 1 कप सेम) और हरी मटर।

Image credits: social media
Hindi

मसाला पेस्ट के लिए

1 कप ताजा हरा धनिया, 1/2 कप ताजा नारियल, 1/4 कप भुनी हुई मूंगफली, 4-5 हरी मिर्च, 1 इंच अदरक का टुकड़ा, लहसुन की 4-5 कलियां, 1 बड़ा चम्मच तिल, धनिये के बीज, जीरा, हल्दी, नमक।

Image credits: social media
Hindi

उंधियो के लिए मसाला पेस्ट तैयार करें

मसाला पेस्ट की सभी सामग्री को एक फूड प्रोसेसर, मोर्टार और मूसल का उपयोग करके एक मोटे दरदरे मिश्रण में पीस लें और साइड में रख दें।

Image credits: social media
Hindi

सब्जियां तैयार करें

ऊपर बताई गई सभी सब्जियों को धोकर काट लें। बैंगन में थोड़ा सा मसाला पेस्ट भरकर एक तरफ रख दें।

Image credits: social media
Hindi

उंधियो पकाएं

एक भारी तले वाले पैन या कुकर में तेल गरम करें। आधा मसाला पेस्ट डालें और 1 मिनट तक भूनें। बैंगन, आलू, शकरकंद, रतालू , कच्चे केले, सुरती पापड़ी, ताजा तुअर दाना और वीर पापड़ी डालें।

Image credits: social media
Hindi

मसाले में सब्जियों को भुनें

सब्जियों के ऊपर बचा हुआ मसाला पेस्ट डालें और लगभग 4-5 मिनट तक चलाते हुए भून लें।

Image credits: social media
Hindi

पानी डालकर उंधियो पकाएं

लगभग 1/4 कप पानी डालें, पैन को ढक दें और धीमी आंच पर सब्जियां पकने तक पकाएं, बीच-बीच में हिलाते रहें। अगर प्रेशर कुकर का उपयोग कर रहे हैं, तो 1-2 सीटी आने तक पकाएं।

Image credits: social media
Hindi

तड़का लगाएं

एक अलग छोटे पैन में, तड़का लगाने के लिए तेल गरम करें। राई डालें और जब ये चटकने लगें तो इसमें एक चुटकी हींग डालें। इस तड़के को पकी हुई उंधियो के ऊपर डालें और अच्छी तरह मिला लें।

Image credits: social media
Hindi

गरमागरम सर्व करें उंधियो

उंधियो को कटी हुई हरी धनिया से सजाकर पूरी या रोटी के साथ गरमागरम परोसें। ये डिश सर्दियों के मौसम के लिए बिल्कुल परफेक्ट है।

Image credits: social media

Winter में बनाएं बनरास की झटकेदार टमाटर चाट

भूलकर भी ना फेंके इस साग के पत्ते, डायबिटीज से लेकर बवासीर का है इलाज

सिर्फ सरसों नहीं बल्कि इन पत्तियों को मिलकर बनाएं मजेदार सरसों का साग

सिंपल से खाने में स्वाद का तड़का लगा देगा यह मराठी ठेचा