Hindi

15 मिनट में बनाएं बाजार जैसा गाजर का हलवा चाटते रह जाएंगे सब उंगलियां

Hindi

गाजर हलवा की सामग्री

2 कप गाजर, 1 कप दूध, 1/2 कप खोया , 4-5 बड़े चम्मच चीनी , 2 बड़े चम्मच घी, 1/4 चम्मच इलायची पाउडर, गार्निश के लिए कटे हुए मेवे और किशमिश।

Image credits: Getty
Hindi

गाजर तैयार करें

गाजर का हलवा बनाने के लिए आपको गाजर को कद्दूकस करने की जरूरत नहीं है। आप मोटे-मोटे टुकड़ों में गाजर को काट लें और थोड़े से दूध और पानी के साथ इस प्रेशर कुकर में दो सिटी तक पका लें।

Image credits: Getty
Hindi

गाजर को मैश करें

जब गाजर प्रेशर कुकर में पूरी तरह से पक जाए तो एक मैशर की सहायता से आप गाजर को अच्छी तरह से मैश कर लें और गैस एक बार फिर चालू कर दें।

Image credits: Getty
Hindi

खोया डालें

गाजर के मिश्रण में खोया डालकर अच्छी तरह से मिलाएं। मिश्रण को चिपकने से रोकने के लिए लगातार हिलाते हुए लगभग 5-7 मिनट तक पकाएं। गाजर दूध को सोख लेगी और गाढ़ी होने लगेगी।

Image credits: Getty
Hindi

चीनी और स्वाद जोड़ें

गाजर और खोया मिश्रण में चीनी और इलायची पाउडर मिला लें और 2-3 मिनट तक और पकाएं जब तक कि चीनी घुल न जाए और हलवा गाढ़ा न हो जाए।

Image credits: Getty
Hindi

सजाकर परोसें

तैयार इंस्टेंट गाजर के हलवे को कटे हुए मेवे और किशमिश से सजाएं और इसे गर्मागर्म परोसकर सर्दियों में इसका आनंद लें।

Image Credits: Getty