नमाज से पहले तैयार होगी Shahi Tukda, फॉलो करें ये इंस्टेंट रेसिपी
Hindi

नमाज से पहले तैयार होगी Shahi Tukda, फॉलो करें ये इंस्टेंट रेसिपी

सामग्री:
Hindi

सामग्री:

  • ब्रेड स्लाइस – 4
  • घी – 4 टेबलस्पून
  • फुल क्रीम दूध – 1.5 कप
  • कंडेंस्ड मिल्क – 1/2 कप
  • चीनी – 3 टेबलस्पून
  • इलायची पाउडर – 1/2 टीस्पून
  • केसर – कुछ धागे 
  • कटे हुए ड्राय फ्रूट्स – बादाम, काजू, पिस्ता
Image credits: Pinterest
ब्रेड स्लाइस को फ्राई करें
Hindi

ब्रेड स्लाइस को फ्राई करें

  • ब्रेड स्लाइस को तिकोने या चौकोर शेप में काट लें।
  • एक पैन में घी गर्म करें और ब्रेड को गोल्डन ब्राउन होने तक डीप फ्राई करें।
  • इन्हें टिशू पेपर पर निकालें, ताकि एक्स्ट्रा तेल सोख जाए।
Image credits: Pinterest
शाही रबड़ी तैयार करें
Hindi

शाही रबड़ी तैयार करें

  • एक पैन में दूध उबालें, फिर इसमें कंडेंस्ड मिल्क, चीनी और इलायची पाउडर डालें।
  • इसे 5-7 मिनट तक उबालें, जब तक दूध थोड़ा गाढ़ा न हो जाए।
  • अब इसमें भीगे हुए केसर के धागे मिलाएं।
Image credits: Pinterest
Hindi

चाशनी तैयार करें

  • एक अलग पैन में 1/2 कप पानी और 3 टेबलस्पून चीनी डालकर उबालें।
  • जब तक हल्की चाशनी तैयार न हो जाए, इसे चलाते रहें।
Image credits: Pinterest
Hindi

ब्रेड को चाशनी में डुबोएं

  • फ्राई की हुई ब्रेड स्लाइसेस को गर्म चाशनी में 30 सेकंड के लिए डुबोएं।
  • तुरंत निकालकर सर्विंग प्लेट में रखें।
Image credits: Pinterest
Hindi

रबड़ी डालें और गार्निश करें

  • चाशनी में डूबी ब्रेड के ऊपर गर्म रबड़ी डालें।
  • कटे हुए बादाम, काजू और पिस्ता छिड़कें।
Image credits: Pinterest
Hindi

ठंडा करके सर्व करें

  • शाही टुकड़ा को 10-15 मिनट ठंडा होने दें ताकि फ्लेवर अच्छे से मिल जाएं।
  • इसे गर्म या चिल्ड दोनों तरह से सर्व किया जा सकता है।
Image credits: Pinterest

ईद पर सेवइयां छोड़ बनाएं दुबई के शेखों का फेवरेट कुनाफा, मेहमान कहेंगे वल्लाह...

इफ्तार से पहले तैयार होगी मजेदार फिरनी, ट्राई करें ये इंस्टेंट रेसिपी!

Neetu Kapoor की फेवरेट है Healthy Rice Kanji! आप भी जानें आसान रेसिपी

होली पर मीठे को कहे ना और घर पर बनाएं आटे की नमकीन गुजिया