Hindi

इफ्तार पार्टी के दूर-दूर से आ जाएंगे मेहमान, बनाएं ये 7 मजेदार स्नैक्स

Hindi

वेज पकोड़े

आलू, प्याज ,पालक जैसी सब्जियों को मिलाकर आप बेसन और मसाले के साथ कुरकुरे डीप फ्राइड वेज पकोड़े बना सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

दाल या कीमा समोसा

अगर आप समोसे में कुछ ट्विस्ट देना चाहते हैं तो आप आलू की जगह मूंग की दाल का मसाला तैयार कर इसका समोसा बना सकते हैं या नॉनवेज के लिए आप चिकन कीमा का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

वेज या नॉनवेज कटलेट

इफ्तार पार्टी में वेज या नॉनवेज कटलेट भी एक बेस्ट ऑप्शन है। इसे आप चिकन कीमा या आलू, बींस, गाजर, मटर जैसी सब्जियों के साथ मिलकर बना सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

फ्रूट चाट

रोजे के बाद आप शरीर को हाइड्रेशन जरूरत होती है. ऐसे में आप फ्रूट चाट में सेब, केला, संतरा, अनार, तरबूज, खरबूज जैसे मौसमी फल काटे और इसमें नींबू और चाट मसाला डालकर सर्व करें।

Image credits: social media
Hindi

दही वड़ा

मलाईदार दही में भिगोए हुए उड़द की दाल के वड़े इमली की चटनी, हरी चटनी और जीरा पाउडर के साथ बहुत ही मजेदार लगते हैं।

Image credits: social media
Hindi

हलीम

चिकन या मटन, दाल और पिसे हुए गेहूं से बना हलीम एक टेस्टी और पौष्टिक डिश है। जिसे सुगंधित मसालों के साथ तले हुए प्याज, ताजा धनिया और नींबू के टुकड़ों से सजाया जाता है।

Image credits: social media
Hindi

कबाब

अपने इफ्तार में स्वाद बढ़ाने के लिए मटन सीख कबाब, चिकन टिक्का या पनीर टिक्का जैसे कई रसीले कबाब भी एक बेहतर ऑप्शन है। 

Image credits: social media

वजन घटा देंगे 6 साउथ इंडियन Breakfast, हफ्तेभर में मिलेगा रिजल्ट

रमजान में रखें रोजा तो सहरी में शामिल करें 9 हेल्दी और एनर्जेटिक फूड

गर्मियों में ना हो डिहाइड्रेशन की समस्या, डाइट में लें ये 8 चीजें

विमेंस डे पर घर की महिलाओं से कटवाना है केक, तो बनाएं ये 10 डिजाइन