Hindi

वजन घटा देंगे 6 साउथ इंडियन Breakfast, हफ्तेभर में मिलेगा रिजल्ट

Hindi

मेदू वडा

प्रोटीन और फाइबर से भरपूर, मेदू वडा एक टेस्टी ब्रेकफास्ट है। जो दाल और चावल के मिश्रण से बनाया जाता है। यह बॉडी को ढेर सारी एनर्जी देता है, जिससे आपका पेट लंबे समय तक भरा रहता है।

Image credits: social media
Hindi

डोसा

चावल और दाल के घोल से बना डोसा एक कुरकुरा और संतुष्टिदायक फूड होता है। पोषण के लिए इन्हें सब्जियों से भरा जा सकता है।

Image credits: social media
Hindi

उपमा

सूजी और सब्जियों से बना एक स्वादिष्ट व्यंजन, उपमा जल्दी तैयार हो जाता है और इसमें फाइबर की मात्रा भरपूर होती है, जो इसे वजन घटाने के लिए बेस्ट ऑप्शन बनाती है।

Image credits: social media
Hindi

इडली

इडली खाने में हल्की और पचाने में आसान होती है। जब इन्हें नारियल की चटनी और सांबर के साथ परोसते हैं तो ये कैलोरी में कम, फाइबर से भरपूर और प्रोटीन का एक बड़ा सोर्स होती हैं।

Image credits: social media
Hindi

पेसरात्तु

यह हरी मूंग दाल क्रेप, प्रोटीन और फाइबर का बेस्ट सोर्स है। पौष्टिक नाश्ते के लिए चटनी के साथ इसका आनंद लिया जा सकता है।

Image credits: social media
Hindi

कैबेज पोरियल

पोरियल आमतौर पर मैश की हुई सब्जियों, उड़द की दाल और प्याज से बनाया जाता है। इससे आलू पोरियल, वजाकाई पोरियल, मुत्ताकोस पोरियल बना सकते हैं। यह खाने में बहुत हल्की मील होती है।

Image Credits: social media