Hindi

महाशिवरात्रि व्रत पर दिन भर रहेगी एनर्जी, फलाहार में बनाएं ये 8 चीजें

Hindi

फलाहारी स्मूदी

आप व्रत में फलाहारी स्मूदी बना सकते हैं, जिसमें दही के साथ आप अपने पसंद के फ्रूट जैसे केला, स्ट्रॉबेरी, सेब जैसी चीज मिलाकर ब्लेंड कर लें और शहद डालें।

Image credits: social media
Hindi

रोस्टेड ड्राई फ्रूट्स

व्रत में एनर्जी के लिए ड्राई फ्रूट एक हेल्दी ऑप्शन है। आप मखाने, काजू, बादाम, पिस्ता, अखरोट जैसे ड्राई फ्रूट्स को घी में रोस्ट कर लें और नमक और काली मिर्च डालकर इनका सेवन करें।

Image credits: social media
Hindi

कुट्टू के पराठे

कुट्टू का आटा फलाहार के दौरान खाया जाता है और यह ग्लूटेन फ्री भी होता है। टेस्टी होने के साथ ये हेल्दी भी है। ऐसे में आप कुट्टू के आटे के पराठे बनाकर व्रत में दही से खा सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

लौकी की सब्जी

व्रत के दौरान अगर आप सब्जी का सेवन करना चाहते हैं, तो लौकी की सब्जी फलाहारी होती है। जिसे आप आलू, टमाटर और जीरा के साथ छौंक कर सेंधा नमक डालकर इसका सेवन कर सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

साबूदाना खिचड़ी

साबूदाना खिचड़ी सबसे ज्यादा खाई जाने वाली फलाहारी खिचड़ी है, जिसे भीगे हुए साबूदाना, मूंगफली, आलू से बनाया जाता है। ये आपको इंस्टेंट एनर्जी देती है।

Image credits: social media
Hindi

फलों का सलाद

एक ताजे और पौष्टिक विकल्प के रूप में आप केले, सेब, अनार और अंगूर जैसे विभिन्न प्रकार के फलों से बना फ्रूट सैलड खा सकते हैं। आमतौर पर उपवास के दौरान इसे खाया जाता है।

Image credits: social media
Hindi

सिंघाड़े के आटे की रोटी या पूरी

सिंघाड़े के आटे को उबले आलू या अरबी के साथ गूंथकर आप इसकी रोटियां या पूरियां बना सकते हैं। इन्हें दही या सेंधा नमक से बनी करी के साथ परोसा जाता है।

Image credits: social media
Hindi

समा चावल पुलाव

समा चावल पुलाव एक स्वादिष्ट डिश है, जो समा चावल (बार्नयार्ड बाजरा) आलू और हल्के मसालों से बनाया जाता है। व्रत के लिए यह एक पौष्टिक विकल्प है।

Image credits: social media

यह दिल मांगे मोर... जब घर पर बनाएंगे यह कॉर्न कबाब

ब्लडी मैरी से मार्गेरीटा तक वुमन के नाम पर बनी है ये 8 कॉकटेल ड्रिंक

सैटरडे हाउस पार्टी के लिए बनाएं केएफसी स्टाइल फ्राइड चिकन

पंचामृत बनाने का सही तरीका, शिवरात्रि पर जरूर करें भोलेनाथ को अर्पित