ब्लडी मैरी से मार्गेरीटा तक वुमन के नाम पर बनी है ये 8 कॉकटेल ड्रिंक
Hindi

ब्लडी मैरी से मार्गेरीटा तक वुमन के नाम पर बनी है ये 8 कॉकटेल ड्रिंक

ब्लडी मैरी
Hindi

ब्लडी मैरी

ब्लडी मैरी कॉकटेल ड्रिंक इंग्लैंड की रानी मैरी के नाम पर बनी है। इस ड्रिंक को वोदका, टमाटर के रस, वोरसेस्टरशायर सॉस और अन्य मसालों के साथ बनाया जाता है।

Image credits: Freepik
शर्ली टेम्पल
Hindi

शर्ली टेम्पल

शर्ली टेम्पल एक फेमस चाइल्ड आर्टिस्ट थी, जिनके नाम पर यह ड्रिंक है। ये अल्कोहल फ्री ड्रिंक है, जिसे जिंजर एले और ग्रेनाडीन से बनाया जाता है। 

Image credits: Freepik
मैरी पिकफोर्ड
Hindi

मैरी पिकफोर्ड

मैरी पिकफोर्ड एक मूक फिल्म एक्ट्रेस रही हैं, जिनके नाम पर यह कॉकटेल ड्रिंक बनाई जाती है। इसे व्हाइट रम, पाइनएप्पल जूस, ग्रेनाडीन और मैराशिनो लिकर के साथ बनाया जाता है।

Image credits: Freepik
Hindi

मार्गेरीटा

मार्गेरीटा एक फेमस कॉकटेल ड्रिंक है। 1940 के दशक में मार्गेरीटा नाम की महिला मैक्सिकन बार में जाया करती थी, जो टकीला में नींबू का रस और ट्रिपल शेक से बना ड्रिंक पीना पसंद करती थी।

Image credits: Freepik
Hindi

पिंक लेडी

1920 के दशक में पिंक लेडी एक फेमस गाना रहा था, जिस पर इस कॉकटेल का नाम रखा गया है। इसमें जिन ग्रेनाडीन और नींबू के रस मिलाया जाता है।

Image credits: Freepik
Hindi

ब्रांडी अलेक्जेंडर

डेनमार्क की एक राजकुमारी एलेक्जेंड्रा थी जिनके नाम पर ब्रांडी अलेक्जेंडर ड्रिंक बनाई गई। इसमें ब्रांडी, क्रेम डी कोको और क्रीम मिलकर एक स्वीट कॉकटेल बनाई जाती है।

Image credits: Freepik
Hindi

बीज़ नीज़

ये 1920 के दशक की फेमस डांसर बी जैक्सन से इंस्पायर्ड एक ड्रिंक है, जिसमें जिन, शहद सिरप और नींबू का रस डाला जाता है।

Image credits: Freepik
Hindi

द ऑड्रे

ऑड्रे हेपबर्न एक हॉलीवुड एक्ट्रेस रही है, जिनके नाम पर यह ड्रिंक बनाई जाती है। इसमें सेंट-जर्मेन एल्डरफ्लॉवर लिकर, नींबू का रस और ककड़ी की फ्रेशनेस एड की जाती है। 

Image credits: Freepik

सैटरडे हाउस पार्टी के लिए बनाएं केएफसी स्टाइल फ्राइड चिकन

पंचामृत बनाने का सही तरीका, शिवरात्रि पर जरूर करें भोलेनाथ को अर्पित

मार्क जुकरबर्ग से रिहाना तक ये गुजराती डिश खाकर कहेंगे खूब सरस छे

Shivratri bhog: बिना चाशनी के मालपुआ बनाने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स