Hindi

वजन नहीं होगा बेकाबू,सावन व्रत में खाएं 7 तरह की एनर्जी से भरपूर Sweet

Hindi

ड्राई फ्रूट्स लड्डू

व्रत के दौरान ड्राई फ्रूट्स के लड्डू खाने से एनर्जी मिलती है। आप काजू, बादाम,अखरोट और पिस्ता को रोस्ट करके दरदरा पीस लें। फिर गुड़ का पाग बनाकर उसमें मिलाकर लड्डू बना लें।

Image credits: social media
Hindi

नारियल लड्डू

नारियल बर्फी एक साधारण और स्वादिष्ट मिठाई है जिसे नारियल और खोया से बनाया जाता है। यह मिठाई व्रत के दौरान खाने के लिए परफेक्ट है।

Image credits: google
Hindi

खजूर और ड्राई फ्रूट्स के बर्फी

खजूर के बीज को निकालकर इसे बारिक काट लें। फिर इसे बर्तन में डालकर हल्का मेल्ट होने दें। फिर ड्राई फ्रूट्स को डालकर बर्फी बना लें। ये खाने में टेस्टी और काफी हेल्दी होता है।

Image credits: instagram
Hindi

आलू की खीर

आलू की खीर एक अनोखी मिठाई है जो व्रत के दौरान काफी पसंद की जाती है। इसे दूध और शक्कर के साथ बनाया जाता है।

Image credits: pexels
Hindi

साबुदाना खीर

साबुदाना खीर व्रत के लिए एक सबसे अच्छी स्वीट डिश होती है। दूध में साबुदान को अच्छी तरह पकाकर, ड्राई फ्रूट्स काटकर डालें। इलाइची पाउडर और गुड़ मिलाकर इसे बनाएं।

Image credits: social media
Hindi

मखाना खीर

मखाने और दूध से बनी मखाना खीर न केवल स्वाद में बेहतरीन होती है बल्कि यह शरीर के लिए भी काफी पौष्टिक होती है।

Image credits: social media
Hindi

सिंघाड़े के आटे का हलवा

सिंघाड़े के आटे का हलवा व्रत के दौरान खाने के लिए एक पौष्टिक मिठाई है। इसे घी, चीनी और इलायची के साथ इसे बनाया जाता है।

Image Credits: social media