Hindi

तवे और फ्राइंग पैन पर जमी कालिख को इन 6 टिप्स से करें दूर

Hindi

बेकिंग सोडा और पानी

बेकिंग सोडा और पानी का पेस्ट बना लें। पेस्ट को तवे के काले हिस्से पर लगाएं और कुछ मिनट तक लगा रहने दें। इसे स्पंज या स्क्रबर से साफ करें और अच्छी तरह से साफ करें।

Image credits: 6 tawa cleaning tips
Hindi

आलू और नमक

एक आलू को आधा काट लें और कटे हुए हिस्से पर नमक डालें। फिर काले पड़े हिस्सों को साफ करने के लिए आलू का इस्तेमाल करते हुए इसे रगड़े और खाली पानी से धो लें।

Image credits: Pinterest
Hindi

उबला पानी डालें

पैन या तवे के हर इस्तेमाल के बाद इसमें पानी भरें और उबाल आने दें। इसे कुछ मिनट तक उबलने दें। पानी निकाल दें, फिर बर्तन को बर्तन धोने वाले साबुन और पानी से धो लें।

Image credits: Getty
Hindi

नींबू और नमक

काले हुए तवा या पैन पर ढेर सारा नमक छिड़कें। नमक के ऊपर नींबू का रस निचोड़ कर पेस्ट बना लें। फिर एक स्पंज से हल्के हाथों से रगड़ते हुए इसे साफ कर लें।

Image credits: freepik
Hindi

सिरका और पानी

एक कटोरे में सफेद सिरका और पानी को बराबर मात्रा में मिला लें। मिश्रण को पैन या तवे पर कुछ मिनट तक गर्म करें। इसे ठंडा होने दें, फिर इसको अच्छी तरह से स्पंज से साफ करें।

Image credits: facebook
Hindi

एल्युमिनियम फॉयल का करें इस्तेमाल

कास्ट आयरन या लोहे की कढ़ाई को साफ करने के कढ़ाई में पानी डालें, इसमें एल्युमिनियम फॉयल की बॉल बनाकर उबाल लें, फिर साफ करें। इससे काले बर्तन साफ हो जाते हैं।

Image credits: Getty

शाकाहारी हैं इजरायल के लोग? मीठे में खाते हैं ये सब चीजें

Israel Hamas War:इजरायल की आर्मी इन 10 डिश को खाकर रहती है फिट

केला से बनाएं 7 Desserts, Navratri पर भूल जाएंगे मिठाइयां खाना

World Egg Day: ये है दुनिया का सबसे महंगा अंडा, कीमत में आ जाएगा बंगला