तवे और फ्राइंग पैन पर जमी कालिख को इन 6 टिप्स से करें दूर
Food Oct 14 2023
Author: Deepali Virk Image Credits:Getty
Hindi
बेकिंग सोडा और पानी
बेकिंग सोडा और पानी का पेस्ट बना लें। पेस्ट को तवे के काले हिस्से पर लगाएं और कुछ मिनट तक लगा रहने दें। इसे स्पंज या स्क्रबर से साफ करें और अच्छी तरह से साफ करें।
Image credits: 6 tawa cleaning tips
Hindi
आलू और नमक
एक आलू को आधा काट लें और कटे हुए हिस्से पर नमक डालें। फिर काले पड़े हिस्सों को साफ करने के लिए आलू का इस्तेमाल करते हुए इसे रगड़े और खाली पानी से धो लें।
Image credits: Pinterest
Hindi
उबला पानी डालें
पैन या तवे के हर इस्तेमाल के बाद इसमें पानी भरें और उबाल आने दें। इसे कुछ मिनट तक उबलने दें। पानी निकाल दें, फिर बर्तन को बर्तन धोने वाले साबुन और पानी से धो लें।
Image credits: Getty
Hindi
नींबू और नमक
काले हुए तवा या पैन पर ढेर सारा नमक छिड़कें। नमक के ऊपर नींबू का रस निचोड़ कर पेस्ट बना लें। फिर एक स्पंज से हल्के हाथों से रगड़ते हुए इसे साफ कर लें।
Image credits: freepik
Hindi
सिरका और पानी
एक कटोरे में सफेद सिरका और पानी को बराबर मात्रा में मिला लें। मिश्रण को पैन या तवे पर कुछ मिनट तक गर्म करें। इसे ठंडा होने दें, फिर इसको अच्छी तरह से स्पंज से साफ करें।
Image credits: facebook
Hindi
एल्युमिनियम फॉयल का करें इस्तेमाल
कास्ट आयरन या लोहे की कढ़ाई को साफ करने के कढ़ाई में पानी डालें, इसमें एल्युमिनियम फॉयल की बॉल बनाकर उबाल लें, फिर साफ करें। इससे काले बर्तन साफ हो जाते हैं।