1KG चाय की कीमत 9 करोड़, ये है दुनिया की सबसे महंगी चाय
Food Feb 25 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:social media
Hindi
चाय का इतिहास
आज हम आपको दुनिया की सबसे महंगी चाय की पत्तियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आम इंसान के लिए खरीदना तो छोड़िए उसके बारे में सोचना भी बड़ी बात होगी।
Image credits: social media
Hindi
करोड़ों में है चाय की कीमत
इस चाय को खरीदने के लिए साधारण व्यक्ति को अपनी जमीन तक बेचनी पड़ जाएगी। यह एक चाय ऐसी है जो करोड़ों रुपये में मिलती है।
Image credits: social media
Hindi
क्या है इस महंगी चाय का नाम?
दुनिया की सबसे महंंगी चाय का नाम दा होंग पाओ टी है, यह चाय चीन में ही मिलती है। चीन में ही चाय की उत्पत्ति हुई और आज इस पेय पदार्थ ने पूरी दुनिया पर राज कर लिया है।
Image credits: social media
Hindi
9 करोड़ रुपये प्रति किलोग्राम
आखिरी बार इस चाय की कटाई साल 2005 में की गई थी, इसकी कीमत 9 करोड़ रुपये प्रति किलोग्राम है। साल 2002 में केवल 20 ग्राम चाय की कीमत 180,000 युआन यानी लगभग 28,000 डॉलर थी।
Image credits: social media
Hindi
कहां पाई जाती है ये चाय
दुनिया की सबसे महंगी चाय दा होंग पाओ की कीमत 1 मिलियन डॉलर से भी ज्यादा है, जो चीन के फुजियान प्रांत के वुई पर्वत में पाई जाती है।
Image credits: social media
Hindi
चाय की खासियत
इस चाय की खासियत का अंदाजा इससे लगा सकते है कि चेयरमेन माओ ने 1972 में अमेरिकी राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन को चीन की यात्रा पर 200 ग्राम का एक पैकेट गिफ्ट में दिया था।