Health

101 साल के डॉक्टर का ब्रेन है 'कंप्यूटर' से भी तेज, मेमोरी देख लोग दंग

Image credits: social media

दुनिया के सबसे बुजुर्ग प्रैक्टिसिंग डॉक्टर

ओहियो के क्लीवलैंड में रहने वाले डॉ. हॉवर्ड टकर का नाम गिनिज ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है। वो सबसे उम्रदराज प्रैक्टिसिंग डॉक्टर हैं। 101 की उम्र में भी वो काम कर रहे हैं।

Image credits: social media

70 साल से कर रहे हैं प्रैक्टिस

डॉ टकर ने बताया कि 7 दशकों से अधिक समय से एक प्रैक्टिसिंग डॉक्टर और न्यूरोलॉजिस्ट रहा हूं। 101 साल की उम्र में लोग अक्सर मुझसे पूछते हैं कि मैं अपने ब्रेन को कैसे तेज रखता हूं।

Image credits: google

उम्र बढ़ने पर कम होती जाती है मेमोरी

सीएनबीसी से बातचीत में वो बताते हैं कि जैसे-जैसे हमारी उम्र बढ़ती है दिमाग की क्षमता बदलती है। न्यूरॉन्स के बीच संचार कम हो सकता है। लेकिन कुछ एक्टिविटी से इसे तेज किया जा सकता है।

Image credits: Getty

दिमाग को तेज रखने के लिए 4 काम करें

Image credits: Getty

रिटायरमेंट को मत करें स्वीकार

शोध में यह पता चला है कि रिटायरमेंट होने के बाद संज्ञानात्मक गिरावट में बढ़ोतरी होती है। इसलिए डॉक्टर हार्वर्ड रिटायर नही हुए। वो बताते हैं कि वो और उनकी पत्नी अभी तक काम करते हैं।

Image credits: pexels

पत्नी की उम्र 89 साल की है

वो बताते हैं कि पत्नी सारा की उम्र 89 साल की हो गई है, लेकिन वो मनोविश्लेषण और मनोचिकित्सा के रूप में अपनी प्रैक्टिस जारी की हुई हैं। नए शोध पढ़कर दिमाग को अपडेट रखता हूं।

Image credits: guinnessworldrecords

अपने शौक पूरे करना

दिमाग को तेज करने के लिए अपने शौक को पूरा करें। नई चीजें सीखें। उन्होंने बताया कि 60 के दशक के शुरुआत में रात में लॉ स्कूल में जाता था। 67 साल की उम्र में ओहियो बार परीक्षा पास की।

Image credits: pexels

सामाजिक बने रहना

शोध के अनुसार, मजबूत सामाजिक रिश्ते हमारी याददाश्त और संज्ञानात्मक कार्य को बनाए रखने में मदद कर सकते हैं। मैं आज भी काफी सोशल हूं।मेरे कई युवा कई दोस्त हैं। 

Image credits: pexels

​मनोरंजन के लिए पढ़ना

पढ़ने से भी आपका दिमाग शार्प होता है। उन्होंने बताया कि मुझे जीवनियां और जासूसी कहानियां पढ़ना पसंद है। मैं नई जानकारी रखना और सीखना पसंद करता हूं।

Image credits: pexels