छूमंतर हो जाएगा शरीर में विटामिन D की कमी, अपनाएं 5 बेहतरीन उपाय
Health Jan 11 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:freepik
Hindi
विटामिन डी की कमी से क्या होता है
विटामिन डी की कमी से हड्डियां कमजोर होती है, थकान, डिप्रेशन जैसी समस्या सामने आती है। लेकिन अगर हम कुछ उपाय करें तो विटामिन डी की आपूर्ति बॉडी में कर सकते हैं।
Image credits: freepik
Hindi
10-20 मिनट धूप में गुजारें
न्यूटिशनिस्ट की मानें तो धूप विटामिन डी का अच्छा सोर्स होता है। हर इंसान को हर दिन 10-20 मिनट धूप में बैठना चाहिए। यह नेचुरली बॉडी को विटामिन डी देता है।
Image credits: freepik
Hindi
विटामिन डी से भरपूर फूड खाएं
फैटी फिश (सैल्मन, मैकरल और सार्डिन) का सेवन करें। अंडे की जर्दी, फोर्टिफाइड अनाज, डेयरी प्रोडक्ट्स और प्लांट बेस्ड मिल्क भी विटामिन डी का सोर्स है इसके अलावा मशरूम का भी सेवन करें।
Image credits: freepik
Hindi
यूवी लैंप्स और बल्ब्स का इस्तेमाल करें
ठंडे इलाकों या धूप की कमी वाले स्थानों में, यूवी लैंप्स विटामिन डी के प्रोडक्शन में मदद कर सकते हैं।
Image credits: freepik
Hindi
हेल्दी वजन बनाएं रखें
अध्ययनों से पता चला है कि अधिक शरीर में चर्बी वाले लोगों में विटामिन डी का स्तर कम होता है। विटामिन डी शरीर की फैट कोशिकाओं में जमा हो जाता है और उपयोग में नहीं आ पाता है।
Image credits: instagram
Hindi
सप्लीमेंट्स लें
अगर पर्याप्त धूप या वैसे फूड नहीं लेते हैं तो फिर सप्लीमेंट ले सकते हैं।सप्लीमेंट 2 प्रकार (D2 और D3) के होते हैं। स्टडी के मुताबिक D3 सप्लीमेंट्स D2 की तुलना में अधिक प्रभावी हैं।