Hindi

छूमंतर हो जाएगा शरीर में विटामिन D की कमी, अपनाएं 5 बेहतरीन उपाय

Hindi

विटामिन डी की कमी से क्या होता है

विटामिन डी की कमी से हड्डियां कमजोर होती है, थकान, डिप्रेशन जैसी समस्या सामने आती है। लेकिन अगर हम कुछ उपाय करें तो विटामिन डी की आपूर्ति बॉडी में कर सकते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

10-20 मिनट धूप में गुजारें

न्यूटिशनिस्ट की मानें तो धूप विटामिन डी का अच्छा सोर्स होता है। हर इंसान को हर दिन 10-20 मिनट धूप में बैठना चाहिए। यह नेचुरली बॉडी को विटामिन डी देता है।

Image credits: freepik
Hindi

विटामिन डी से भरपूर फूड खाएं

फैटी फिश (सैल्मन, मैकरल और सार्डिन) का सेवन करें। अंडे की जर्दी, फोर्टिफाइड अनाज, डेयरी प्रोडक्ट्स और प्लांट बेस्ड मिल्क भी विटामिन डी का सोर्स है इसके अलावा मशरूम का भी सेवन करें।

Image credits: freepik
Hindi

यूवी लैंप्स और बल्ब्स का इस्तेमाल करें

ठंडे इलाकों या धूप की कमी वाले स्थानों में, यूवी लैंप्स विटामिन डी के प्रोडक्शन में मदद कर सकते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

हेल्दी वजन बनाएं रखें

अध्ययनों से पता चला है कि अधिक शरीर में चर्बी वाले लोगों में विटामिन डी का स्तर कम होता है। विटामिन डी शरीर की फैट कोशिकाओं में जमा हो जाता है और उपयोग में नहीं आ पाता है।

Image credits: instagram
Hindi

सप्लीमेंट्स लें

अगर पर्याप्त धूप या वैसे फूड नहीं लेते हैं तो फिर सप्लीमेंट ले सकते हैं।सप्लीमेंट 2 प्रकार (D2 और D3) के होते हैं। स्टडी के मुताबिक D3 सप्लीमेंट्स D2 की तुलना में अधिक प्रभावी हैं।

Image credits: freepik

बचपन में इस बीमारी से परेशान थे ऋतिक, बच्चों में ऐसे कम करें हकलाना

पुरुषों की निकली तोंद को कम करने 5 आसान तरीके, करें फॉलो दिखेगा असर

HMPV: घर पर हैं छोटे बच्चे तो हो जाएं अलर्ट, बरतें ये 7 सावधानियां

HMPV के खतरे से पहले इन 6 तरीकों से लंग्स को बनाएं हेल्दी!