Hindi

HMPV: घर पर हैं छोटे बच्चे तो हो जाएं अलर्ट, बरतें ये 7 सावधानियां

Hindi

भारत में मिल चुका HMPV का 9वां केस

HMPV वायरस का 9वां केस भारत में मिल चुका है। मुंबई की एक 6 महीने की बच्ची में इसकी पुष्टि हुई है।

Image credits: freepik
Hindi

घर में हैं छोटे बच्चे तो बरतें अतरिक्त सावधानी

ऐसे में अगर आपके घर में भी छोटे बच्चे हैं तो आपको अलर्ट रहने के साथ ही कुछ जरूरी सावधानियां बरतने की जरूरत है।

Image credits: pinterest
Hindi

कई बार ब्रोंकाइटिस और निमोनिया में बदल जाता है HMPV

सामान्य सर्दी और फ्लू की तरह लक्षणों वाले इस वायरस में कई बार ब्रोंकाइटिस और निमोनिया का खतरा भी बना रहता है। ये वायरस सबसे ज्यादा छोटे बच्चों को चपेट में ले रहा है।

Image credits: freepik
Hindi

किस उम्र के बच्चों में मिल रहे सबसे ज्यादा केस

पीडियाट्रीशियंस के मुताबिक, पूरी दुनिया में HMPV वायरस के सबसे ज्यादा केस 4 महीने से 2 साल तक के बच्चों में मिल रहे हैं।

Image credits: freepik
Hindi

1- बच्चों में ये लक्षण दिखें तो फौरन डॉक्टर को दिखाएं

अगर बच्चे की नाक बह रही है, उसे कफ है या सांस लेने में तकलीफ हो रही है तो फौरन डॉक्टर को दिखाएं।

Image credits: social media
Hindi

2- खांसी के साथ सांस में घरघराहट

इसके अलावा बच्चे को खांसी के साथ ही सांस लेने में घरघराहट की आवाज आ रही है और बुखार है तो तत्काल डॉक्टर से संपर्क करें।

Image credits: pinterest
Hindi

3- बच्चों के बिस्तर की सफाई का रखें ध्यान

बच्चों के बिस्तर को रेगुलर साफ करते रहें। इसके अलावा अपने हाथ बार-बार साबुन से धोएं और सैनेटाइज करें। बिना हाथ धोए बच्चों को न छुएं।

Image credits: pinterest
Hindi

4- बीमार लोगों के डायरेक्ट कॉन्टैक्ट से बचें

सर्दी-खांसी-जुकाम या बुखार आने वाले लोगों के सीधे संपर्क में आने से बचें।

Image credits: social media
Hindi

5- भीड़ में जाने से बचें

भीड़भाड़ वाली जगहों पर जानें से बचें। अगर इमरजेंसी में जाना भी हो तो मास्क लगाएं।

Image credits: social media
Hindi

6- फ्लू जैसे लक्षण दिखें तो खुद को करें आइसोलेट

खांसी-छींक आने पर मुंह को टिश्यू पेपर से ढंकें। अगर फ्लू जैसे लक्षण दिखते हैं तो फौरन खुद को आइसोलेट कर लें।

Image credits: social media
Hindi

डॉक्टर से पूछे बिना बच्चों को दवाई देने से बचें

डॉक्टर की सलाह के बिना छोटे बच्चों को कोई दवाई न दें। इसके साथ ही इन्फेक्शन का रिस्क कम करने के लिए कमरे में रोशनदान जरूर रखें।

Image credits: freepik

HMPV के खतरे से पहले इन 6 तरीकों से लंग्स को बनाएं हेल्दी!

HMPV नहीं ये है दुनिया का सबसे खतरनाक वायरस, 90% लेता है जान

इतने साल पुराना है HMPV Virus का इतिहास, जान होगी हैरानी

उबले आलू, चिप्स और फ्रेंच फ्राइज, तीनों में कौन है हेल्दी और अनहेल्दी?