Hindi

HMPV नहीं ये है दुनिया का सबसे खतरनाक वायरस, 90% है मृत्यु दर

Hindi

HMPV नहीं है दुनिया का सबसे खतरनाक वायरस

HMPV वायरस चीन के बाहर भी धीरे-धीरे फैलता जा रहा है। भारत में इसके 8 केस मिल चुके हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं दुनिया का सबसे जानलेवा वायरस कौन-सा है?

Image credits: freepik
Hindi

तो क्या है दुनिया के सबसे जानलेवा वायरस का नाम

दुनिया का सबसे खतरनाक वायरस जायरे इबोला है। इसे सबसे घातक और जानलेवा इसलिए भी माना जाता है, क्योंकि इसकी मृत्यु दर 90% तक है।

Image credits: freepik
Hindi

जायरे इबोला वायरस ने अफ्रीका में लीं 11300 जानें

जायरे इबोला वायरस ने 2013-2016 के बीच पश्चिम अफ़्रीका में 11300 से ज़्यादा लोगों की जान ली थी। इस वायरस से संक्रमित 100 में से औसतन 90 लोगों की जान चली जाती है।

Image credits: freepik
Hindi

कुछ सालों में कई देशों में तेजी से फैला है Ebola Virus

इबोला वायरस ने दुनिया भर में दहशत पैदा की है। पिछले कुछ सालों में कई देशों में इसका प्रकोप देखने को मिला है। इबोला वायरस बेहद संक्रामक होने के साथ ही कम समय में जान ले लेता है।

Image credits: freepik
Hindi

कैसे फैलता है इबोला वायरस

इबोला वायरस फिलोविरिडे नामक वायरस की फैमिली से संबंधित है। ये संक्रमित जानवरों या मनुष्यों के रक्त, मूत्र, लार, पसीने या मल के संपर्क में आने से फैलता है।

Image credits: freepik
Hindi

Ebola Virus के 5 प्रकार

इबोला वायरस के 5 प्रकार हैं, जो उस क्षेत्र के नाम पर हैं, जहां वो पहली बार मिला। जैसे- जैरे इबोला, सूडान इबोला, बुंदीबुग्यो इबोला, ताई फॉरेस्ट और रेस्टन इबोला वायरस।

Image credits: social media
Hindi

इबोला वायरस के लक्षण

इबोला वायरस के लक्षण फ्लू जैसे ही होते हैं। संक्रमित व्यक्ति को बुखार , सिरदर्द , मांसपेशियों में दर्द , थकान और खराश हो सकती है। कई बार उल्टी-दस्त या चकत्ते भी हो सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

इंटर्नल ब्लीडिंग से हो सकती है मौत

जैसे-जैसे बीमारी बढ़ती है, पेट दर्द , सीने में दर्द और सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण दिखाई देते हैं। कुछ मामलों में इंटर्नल ब्लीडिंग या लकवा जैसा लगता है, जिससे मौत हो जाती है।

Image credits: social media
Hindi

इबोला वायरस के कैसे बचें

इबोला वायरस से बचने के लिए हैंडवॉश और सैनेटाइजर का इस्तेमाल करें। इस वायरस से संक्रमित लोगों के शारीरिक तरल के संपर्क से बचना और जंगली जानवरों से सीधे संपर्क से खुद को बचाना है।

Image credits: Pexels

इतने साल पुराना है HMPV Virus का इतिहास, जान होगी हैरानी

उबले आलू, चिप्स और फ्रेंच फ्राइज, तीनों में कौन है हेल्दी और अनहेल्दी?

घर में ना हो दवा, तो ऐसे पाएं इन 7 समस्याओं से राहत

HMPV वायरस से किन्हें सबसे ज्यादा खतरा, क्या हैं जान बचाने के उपाय