Hindi

इतने साल पुराना है HMPV Virus का इतिहास, जान होगी हैरानी

Hindi

एचएमपीवी से दहशत में दुनिया!

चीन में एचएमपीवी (ह्यूमन मेटा न्यूमो वायरस) के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। वहीं भारत में भी इसके केस आने लगे हैं। कोरोना के बाद इस वायरस से लोग डरे हुए हैं।

Image credits: freepik
Hindi

सांस संबंधित बीमारी पैदा करता है यह वायरस

एचएमपीवी वायरस सांस से जुड़ी दिक्कत पैदा करता है। सर्दी-जुकाम जैसे लक्षण नजर आते हैं। हालांकि चीन का कहना है कि ये कोई नया वायरस नहीं है। इससे घबराने की जरूरत नहीं।

Image credits: freepik
Hindi

HMPV Virus के लक्षण

बुखार आना, खांसी और नाक बंद होना,गले में खराश,सांस लेने में परेशानी,संक्रमण बढ़ने पर निमोनिया या ब्रोन्काइटिस का खतरा। कोरोना की तरह ही इसके लक्षण है।

Image credits: pexels
Hindi

कैसे फैलता है HMPV वायरस

कोरोना की तरह यह भी संक्रामक बीमारी है। खांसी और छींक के दौरान निकलने वाले थूक के कणों की वजह से यह फैलता है।हाथ मिलाने, छूने से भी यह फैलता है।

Image credits: pexels
Hindi

एचएमपीवी वायरस का इतिहास

साइंटिस्ट के मुताबिक इस वायरस की पैदाइश 200 से 400 साल पहले चिड़ियों से हुई थी। तब से लेकर अब तक यह वायरस अपने स्वरूप को बदलता रहा। अब इस वायरस से बर्ड संक्रमित नहीं होती हैं।

Image credits: freepik
Hindi

साल 2001 में इंसान पर इस वायरस ने किया अटैका

अमेरिकी सरकार की सेंटर फ़ॉर डीज़ीज़ कंट्रोल एंड प्रीवेन्शन के मुताबिक इंसानों मे इसकी खोज साल 2001 में हुआ। तब पता चला कि यह वायरस इंसानों को असर डाल सकता है।

Image credits: freepik
Hindi

नीदरलैंड्स में पहला मामला

2001 में नीदरलैंड्स में इस वायरस को खोजा गया था। इसे बच्चों में गंभीर सांस की बीमारियों का कारण बनने वाले वायरस के रूप में पहचाना गया।

Image credits: freepik
Hindi

किस उम्र को यह वायरस करता है प्रभावित

5 साल से कम उम्र के बच्चों में इसका प्रकोप है। 65 साल से अधिक उम्र के लोगों में यह गंभीर श्वसन संक्रमण का कारण बन सकता है। कमजोर इम्यून सिस्टम वाले लोग भी इसके शिकार हो सकते हैं।

Image credits: pexels

उबले आलू, चिप्स और फ्रेंच फ्राइज, तीनों में कौन है हेल्दी और अनहेल्दी?

घर में ना हो दवा, तो ऐसे पाएं इन 7 समस्याओं से राहत

HMPV वायरस से किन्हें सबसे ज्यादा खतरा, क्या हैं जान बचाने के उपाय

इन 6 Hacks से पुरुषों के फेस से चुटकियों में गायब होंगे ब्लैकहेड्स